Lift accidents: फरीदाबाद और रोहतक में दो श्रमिकों की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Lift accidents : हरियाणा के फरीदाबाद और रोहतक में लिफ्ट संबंधित दो अलग-अलग हादसों में दो श्रमिकों की मौत हो गई। परिजनों ने दोनों मामलों में लापरवाही और सही समय पर इलाज न मिलने के आरोप लगाए हैं।
फरीदाबाद में एक की मौत, दूसरा घायल
फरीदाबाद के सरूरपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सतनाम स्टील कंपनी में लिफ्ट की मरम्मत के दौरान दो मैकेनिक लिफ्ट से गिरकर नीचे दब गए। इस हादसे में जवाहर कॉलोनी निवासी 46 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्याम नामक अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने घायल श्रमिक को समय पर बड़े अस्पताल नहीं भेजा, जिसके कारण उसकी जान चली गई।
रोहतक में लिफ्ट में फंसने से श्रमिक की मौत
रोहतक के हिसार रोड स्थित एक निजी कंपनी में लिफ्ट में कंप्रेशर का काम करते समय दीपक कुमार नामक श्रमिक लिफ्ट में फंस गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि कंपनी के गार्ड ने घटना के बारे में गलत जानकारी दी और इलाज में भी लापरवाही बरती।
कंपनियों पर कार्रवाई की मांग
दोनों मामलों में परिजनों ने संबंधित कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फरीदाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि रोहतक पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही बरती जा रही है। सरकार और संबंधित विभागों को चाहिए कि वे इस दिशा में ठोस कदम उठाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।