Unrecognized Schools: फरीदाबाद डिवीजन के इन 74 स्कूलों पर होगा FIR, बच्चों का एडमिशन न कराने की अपील, देखें लिस्ट

FIR will be filed against 74 unrecognized private schools of Faridabad division
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Unrecognized Schools: फरीदाबाद मंडल के 74 प्राइवेट स्कूलों बिना मान्यता के चल रहे हैं। शिक्षा विभाग की ओर से इन स्कूलों की लिस्ट जारी की गई है। साथ ही इन स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Unrecognized Schools In Faridabad Division: हरियाणा के फरीदाबाद मंडल में बिना मान्यता के चल रहे 74 प्राइवेट स्कूलों को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। साथ ही शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों के खिलाफ FIR दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं। विभाग की ओर से फरीदाबाद मंडल के 74 स्कूलों की लिस्ट जारी की है। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि इन स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला न कराएं।

लिस्ट के मुताबिक, फरीदाबाद मंडल में बिना मान्यता वाले सबसे ज्यादा स्कूल नूंह में चल रहे हैं। वहीं, पलवल में पिछले हफ्ते 3 प्राइवेट स्कूलों को बंद कराया गया था। इसके अलावा बल्लभगढ़ खंड में अभी भी कई स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं। इनमें लिटिल फीट किंडर गार्डन घरोड़ा, सनेकीति कॉन्वेंट स्कूल और पार्वती देवी विद्या मंदिर ऊंचागांव शामिल हैं। साथ ही फरीदाबाद खंड में चार स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं।

नूंह में बिना मान्यता के चल रहे ये स्कूल
शिक्षा विभाग की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, फरीदाबाद मंडल के नूंह जिले के क्षेत्र में सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूल चल रहे हैं। इनमें तक्षशिला पब्लिक स्कूल खेड़ला मोड़, फ्लाई हाई स्कूल नल्हड़, फर्स्ट स्टेप प्ले स्कूल, फ्यूचर प्राइड एकेडमी, कंट्री ग्रामर स्कूल नल्हड़ रोड, शांति पब्लिक स्कूल छछेड़ा, किड्स आर्क फाउंडेशन स्कूल, कबीर पब्लिक स्कूल गांगोली, रामेश्वर स्कूल किरा, शाइन स्टार सुढ़ाका, सन शाइन कलायका, इकरा पब्लिक स्कूल मछरौली, चाहत पब्लिक स्कूल सौंख, त्यागी पब्लिक स्कूल उजीना, बाबा कुंदन दास उजीना और एपीएस संगैल शामिल हैं।

इसके अलावा फिरोजपुर झिरका खंड में मां हसीना रावली, मोहम्मद हाई स्कूल अब्दुल नगर साकरस, चाहत हिरवाड़ी एक्सप्रेस मॉजर्न स्कूल भौंड़, झिरका वैली बीवां और सागर पब्लिक स्कूल बीवां बिना मान्यता के चलने वाले स्कूलों की लिस्ट में हैं।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद के लोगों के लिए गुड न्यूज: FMDA शुरू करेगा 200 इलेक्ट्रिक बसों की सेवा, इन 12 रूटों पर दौड़ेगी

तावडू खंड में गैर मान्यता वाले स्कूलों की लिस्ट
वहीं, तावडू खंड में राव इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल मोहम्मदपुर अहीर, शहीद भगत सिंह जटवाड़ा मोहल्ला, दर्शन प्ले स्कूल तावडू, हैप्पी चिल्ड्रन तावडू, स्टार किड्स, कोलंबिया कॉटेज तावडू विजय चौक, बच्चापन प्ले स्कूल तावडू, लॉन प्ले स्कूल तावडू, स्टार लर्निंग प्ले स्कूल तावडू, दीप ज्योति प्ले स्कूल तावडू और जी.एस. प्ले स्कूल तावडू समेत अन्य कई स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं।

नगीना खंड में बिना मान्यता के चल रहे ये स्कूल
फरीदाबाद मंडल के नगीना खंड में आर्य समाज विद्या मंदिर नगीना, होराइजन बड़कली चौक और हैप्पी मॉडर्न नगीना स्कूल बिना मान्यता के चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा नूंह जिले के पुन्हाना खंड में आदर्श बिसरू, आयत बिसरू, अमन शाहचौखा, एसएचएस शाहचौखा, अपना भूरियाकी, अंसू विद्या मंदिर चांदनकी, एमपीएस हथनगांव, एचबीएम हथनगांव, डीसीएम नीमका, स्टार मॉडर्न शिकरावा, बबलू वाला इंदाना, योगेश वाला बिछौर, बबली वाला बिछौर, बरकत वाला बिछौर, देवेदी बिछौर, रायल जमालगढ़, आयत इंटरनेशनल टीकरी, जहाज कान जमालगढ़, एपीएस सिहरी सिंगलहेड़ी, एआईएम जेहटाना, डीपीएस लुहिंगकलां, एआरएम लुहिंगकलां, वर्ल्ड विजन सिरोली और रफ्तार सिरोली शामिल हैं। ये सभी प्राइवेट स्कूल बिना मान्यता के ही चल रहे हैं। अब शिक्षा निदेशालय की ओर से इन स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: हरियाणा के युवाओं की बल्ले-बल्ले: इन तीन शहरों में इनक्यूबेशन सेंटर खोलेगी सरकार, सीएम सैनी देंगे मंजूरी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story