अवैध हथियार के साथ BCA का स्टूडेंट गिरफ्तार: उत्तर प्रदेश से खरीदा देसी कट्टा, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Faridabad Crime News
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Faridabad Crime News: फरीदाबाद में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ  BCA के स्टूडेंट्स को गिरफ्तार है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है, फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

Faridabad Crime News: फरीदाबाद में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ BCA के स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस छात्र के कब्जे से अवैध देसी कट्टा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी छात्र को कोर्ट में पेश किया है, उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, ताकि आरोपी छात्र के साथ शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

पुलिस ने छात्र को कैसे पकड़ा ?

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बल्लभगढ़ के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर खड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सीकरी गांव के रहने वाले 23 साल के भारत के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र एक प्राइवेट कॉलेज में BCA का स्टूडेंट है।

पुलिस पूछताछ में भारत ने बताया कि उसने हवाबाजी करने के लिए अवैध देसी कट्टा उत्तरप्रदेश के मथुरा से 4 हजार रूपए में खरीदा था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कट्टा हवाबाजी करने के लिए खरीदा था। पुलिस का कहना है कि जब वह सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें देखकर भागने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस कर्मियों ने युवक को भागकर पकड़ लिया।

Also Read: हिसार में प्रॉपर्टी डीलर को 3 बदमाशों ने मारी गोली, दोस्तों ने भागकर बचाई जान

मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में हथियार सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।

Also Read: केस की जांच को गई ASI की गाड़ी तोड़ी, वर्दी फाड़ी, मारपीट में 20 लोग शामिल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story