Faridabad news: बेटे को बताया जिन्न की औलाद, आगरा नदी में फेंका शव, 36 घंटे बाद शव बरामद

Faridabad news: एक मां ने अपने बच्चे को जिन्न की औलाद समझकर आगरा नदी में फेक दिया। आरोपी मां और उसे बहकाने वाली तांत्रिक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने करीब 36 घंटे के बाद मासूम के शव को नदी से बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मां की पहचान सैनिक कॉलोनी निवासी मेघा लुकरा के रूप में हुई है। साथ ही महिला तांत्रिक की पहचान मिता भाटिया के रूप में हुई है। यह तांत्रिक मूल रूप से पश्चिम बंगाल की निवासी है। वर्तमान में वो अपने परिवार के साथ सैनिक कॉलोनी में ही रह रही थी।
आरोपी मां मेघा लुकरा ने रविवार रात करीब नौ बजे बीपीटीपी के पुल से अपने दो वर्षीय बेटे तन्मय को आगरा नदी में फेंक दिया। मेघा के पति कपिल ने लुकरा की शिकायत बीपीटीपी थाने में दर्ज कराई। बच्चे के पिता ने अपने बारे में जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि उनका इंटीरियर का कारोबार है। उनके दो बच्चें हैं, बड़ी बेटी मान्या (14) और बेटा तन्मय (2) साल का था। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी काफी समय से मिता भाटिया नामक तांत्रिक के संपर्क में थी।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला टोने-टोटके, कर्म कांड में विश्वास रखती है। मेघा उस तांत्रिक महिला के पास जाती रहती थी। तांत्रिक तन्मय को सफेद जिन्न की औलाद बताकर मेघा को उकसाती थी। उस तांत्रिक ने मेघा को बताया कि तुम्हारा बेटा जिन्न के रूप में पैदा हुआ है। ये सफेद जिन्न की औलाद तुम्हारे पूरे घर का विनाश कर देगा। इन्हीं बातों के चलते मेघा ने बेटे को नदी में फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की निशानदेही पर 36 घंटे में बच्चें के शव को ढूंढ लिया गया है। इस तांत्रिक से जुड़े और भी मामलों की जांच की जाएगी।