Faridabad To Noida: फरीदाबाद से 15 मिनट में जेवर एयरपोर्ट, इस एक्सप्रेसवे से राह होगी आसान

Faridabad Jewar expressway
X

फरीदाबाद से नोएडा एयरपोर्ट के लिए बन रहा एक्सप्रेसवे।

Faridabad To Noida Airport Expressway: फरीदाबाद से नोएडा एयरपोर्ट को कनेक्ट करने के लिए एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। इससे इन दोनों शहरों के बीच की दूरी मिनटों में तय की जा सकेगी।

Faridabad To Noida Airport Expressway: हरियाणा के फरीदाबाद से लेकर नोएडा तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से सिर्फ 15-20 मिनट के अंदर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 31 किमी होगी, जिसका निर्माण कार्य साल 2023 में ही शुरू हो गया था। इस एक्सप्रेसवे का काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना का जून 2025 तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि अभी तक इसका काम पूरा नहीं हो पाया है। हाल ही में शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी.एस. ढेसी ने अधिकारियों इस परियोजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे से राह होगी आसान

बता दें कि फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे कुल 6 लेन का बनाया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 31 किमी है, जिसका 7 किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश और 24 किमी हरियाणा में शामिल है। यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद के सेक्टर-65 से शुरू होकर जेवर एयरपोर्ट को कनेक्ट करेगा। इसकी कुल लागत करीब 2,400 करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से नोएडा और फरीदाबाद के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। बता दें कि अभी के समय में फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट जाने में 2 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद इन शहरों के सफर करने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी।

इन इलाकों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे

फरीदाबाद और नोएडा एयरपोर्ट के बीच बनाया जा रहा ग्रीनफील्ड इन शहरों के कई इलाकों को कनेक्ट करेगा। यह एक्सप्रेसवे गौतमबुद्ध नगर के वल्लभनगर, अम्पुर और झुप्पा गांवों से गुजरते हुए हरियाणा के बहपुर, कलां, मोहना और नरहावली गांवों से होते हुए फरीदाबाद तक जाएगा। इसके अलावा यह एक्सप्रेसवे कुंडली गाजियाबाद पलवल (KGP), यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई हाईवे और कुंडली, मानेसर, पलवल (KMP) हाईवे से भी कनेक्ट करेगा।

कालिंदी कुंज रोड को लेकर अपडेट

इसके अलावा कालिंदी कुंज रोड को लेकर भी अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि कालिंदी कुंज मार्ग पर एक किमी लंबे खंड के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) प्रस्तावित कर दी गई है। इसके बाद जल्द ही इस परियोजना का काम शुरू किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story