Model Parks: फरीदाबाद में बनेंगे 3 मॉडल पार्क, इन सुविधाओं से होंगे लैस

Faridabad New Parks
X

फरीदाबाद में बनेंगे तीन मॉडल पार्क। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Faridabad Model Parks: फरीदाबाद में 3 मॉडल पार्क बनाए जाएंगे। इसके लिए निगम की ओर से काम भी शुरू कर दिया गया है।

Faridabad Model Parks: फरीदाबाद नगर निगम की ओर से शहर के पार्कों को मॉडल बनाने की योजना बनाई गई है। निगम इसके लिए तीन पार्कों का चुनाव करेगा। इन पार्कों में निगम की ओर से जिम, पुस्तकालय और सेल्फी प्वाइंट जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

निगम पार्कों में पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करेगा। मौजूदा समय में पार्कों का रखरखाव RWA की ओर से किया जा रहा है, लेकिन फंड की कमी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

किन पार्कों को बनाया जाएगा मॉडल

जानकारी के मुताबकि, निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने इस काम के लिए कार्यकारी अभियंता को अलग-अलग जोन में 3 पार्कों का चुनाव करने की जिम्मेदारी दी गई है। निगम ने 20 जुलाई तक कार्यकारी अभियंता को पार्कों का चुनाव करने का समय दिया है। बताया जा रहा है कि निगम की ओर से 1 एकड़ जमीन में बने पार्क को विकसित किया जाएगा।

5 लाख रुपये खर्च होंगे
निगम पार्कों में ओपन जिम, लाइब्रेरी के अलावा पालतू डॉग्स को घूमाने के लिए पार्क में अलग से ट्रैक भी बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि निगम हर पार्क पर करीब 5 लाख रुपये खर्च करेगा। निगम का कहना है कि मौजूदा समय में पार्क की हालत काफी खराब है। पार्क में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से पानी में जलभराव की समस्या देखने को मिलती है। जलभराव की वजह से पौधों को भी काफी नुकसान होता है। ऐसे में निगम मॉडल पार्क बनाने समेत सभी पार्कों में पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी।

बारिश की वजह से इन पार्कों में जलभराव की समस्या
निगम का कहना है कि अभी बीते दिनों बारिश होने की वजह से सेक्टर-21 A का विवेकानंद पार्क पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। इसके अलावा टाउन पार्क और रोज गार्डन में भी पानी निकासी की सुविधा नहीं है, जिसकी वजह से बारिश का पानी पार्कों में कईं दिनों तक जमा रहता है।

शहर में कुल 145 पार्क
मौजूदा समय में शहर में करीब 145 पार्क है। इनमें से 120 पार्कों का रखरखाव भी RWA कर रहा है। लेकिन फंड की कमी की वजह से पार्कों का रखरखाव नहीं हो पाता है। RWA का कहना है कि निगम की ओर से समय पर फंड रिलीज नहीं किया जाता है। 3 पार्कों को मॉडल बनाने के साथ ही दूसरे पार्कों को चिह्नित करने का काम किया जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story