Palla-Ismailpur Road: फरीदाबाद में पल्ला-इस्माइलपुर सड़क का निर्माण कार्य शुरू, इन कॉलोनी के लोगों को होगा फायदा

फरीदाबाद के पल्ला-इस्माइलपुर सड़क का निर्माण कार्य शुरू।
Faridabad Palla-Ismailpur Road: फरीदाबाद में लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने वाली है। दरअसल फरीदाबाद के पल्ला-इस्माइलपुर सड़क को बनाने का काम अब शुरू हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि करीब 35 सालों से लोग इस सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन लोगों की मांग पूरी नहीं हो रही थी। सड़क ना बनने की वजह से बारिश के दिनों में लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब सड़क को बनाने का काम अब शुरु कर दिया गया। इस सड़क के बन जाने के बाद करीब 5 लाख लोगों को इसका फायदा होगा।
बारिश के दिनों में होती है समस्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पल्ला-इस्माइलपुर रोड बनाने की मांग लंबे वक्त से की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि सेहतपुर में पेट्रोल पंप के पास की सड़क की हालत काफी खराब है। बारिश की वजह से यहां करीब 3 से 4 फीट तक पानी जमा हो जाता है। जलभराव की वजह से सड़क पर वाहनों और लोगों का आवागमन काफी प्रभावित होता है। ऐसा कहा जा रहा है कि इल्ला-इस्माइलपुर सड़क का मुद्दा ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में तत्कालीन पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल ने भी रखी थी।
मंत्री राजेश नागर ने क्या कहा ?
3 महीने पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और राज्य मंत्री राजेश नागर ने भी सड़क का शिलान्यास किया था। उस वक्त दोनों मंत्रियों ने कहा था कि सड़क को बनाने का काम जल्द शुरु कर दिया जाएगा। जिसके बाद पल्ला से लेकर इस्माइलपुर रोड तक का टेंडर पास हो गया था। मंत्री राजेश नागर ने कहा था कि लोग सालों से सड़क को बनाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि यहां छोटी नाली थी। बारिश के दिनों में नाली का पानी सड़क पर आ जाता था। लेकिन अब इसे ठीक करवा दिया गया है। अब पल्ला से लेकर इस्माइलपुर एलिवेटेड सड़क को बनाने का भी काम शुरु कर दिया गया है।
पार्षद सीमा सुमंत ने बताई समस्या
फरीदाबाद की पार्षद सीमा सुमंत के मुताबिक, सड़क को बनाने का काम पल्ला से लेकर इस्माइल तक किया जाएगा। लेकिन सबसे बड़ी समस्या थी, सेहतपुर पेट्रोल पंप के सामने जल भराव की है, जिसके लिए सबसे पहले सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है। जिसकी वजह से यहां लोगों का आवागमन भी बंद कर दिया गया है।
किन कॉलोनियों को होगा फायदा ?
पल्ला से लेकर इस्माइलपुर सड़क बन जाने के बाद सरस्वती कॉलोनी, श्याम कॉलोनी, सेक्टर 91, सूर्या विहार पार्टी 1, 2, 3, मुकुल बिल्डर, सरपंच कॉलोनी, सूरदास कॉलोनी, अगवानपुर गांव, ओम एनक्लेव, विनय नगर, रोशन नगर, बसंतपुर, इस्माइलपुर, सोना कॉलोनी, संजय कॉलोनी सहित कई कॉलोनीयों के लोगों को फायदा होगा।