Building Collapsed: फरीदाबाद में नर्सिंग होम की निर्माणाधीन 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, जानें क्यों हुआ हादासा?

Haryana News Hindi
X

फरीदाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी। 

Faridabad Building Collapsed: फरीदाबाद में नर्सिंग होम की निर्माणाधीन बिल्डिंग ढह गई। बिल्डिंग बनवा रहे डॉक्टर ने हादसे को लेकर बयान दिया है।

Faridabad Building Collapsed: फरीदाबाद में आज सुबह 22 नवंबर शनिवार को नर्सिंग होम की निर्माणाधीन 3 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले ही बिल्डिंग का एक तरफ झुकाव हो गया था, जिसे देखकर आसपास के लोगों ने सावधानी बरती। बिल्डिंग गिरने से लोग इधर-उधर भागने लगे, जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे के वक्त बिल्डिंग के अंदर कोई मौजूद नहीं था। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पूरी घटना के फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के सीकरी गांव की बताई जा रही है। यह हादसा गांव के हरपाल रोड पर हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस रोड पर काफी लंबे वक्त से भावना नर्सिंग होम के नाम से एक बिल्डिंग बनाई जा रही है। इस बिल्डिंग को बल्लभगढ़ के डॉक्टर राधा रमन द्वारा बनवाया जा रहा है। बिल्डिंग तीन मंजिल बनी हुई थी। बिल्डिंग का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे से पहले ही बिल्डिंग एक तरफ झुक गई थी, जिसे देखकर आसपास के लोग वहां से दूर हट गए थे।

बेसमेंट भर जाता था पानी-डॉक्टर

आज सुबह करीब 10 बजे के बाद पूरी बिल्डिंग अचानक से गिर गई। मामले को लेकर डॉक्टर राधा रमन ने बताया कि बिल्डिंग में एक बेसमेंट भी बनाया गया था। उन्होंने आगे कहा कि जमीन में पानी काफी ऊपर है। कुछ फीट खोदने पर ही पानी निकल जाता है, जिसके चलते बेसमेंट में पानी जमा हो जाता था।

पानी भरने से नींव कमजोर हो गई और बिल्डिंग गिर गई। सीकरी थाना प्रभारी प्रदीप का कहना है कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। वहीं बिल्डिंग में भी कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। गनीमत है कि किसी जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि बिल्डिंग के आसपास की दुकानों को नुकसान पहुंचा है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story