Faridabad Suicide: पड़ोसी पाल रहा था लावारिस कुत्ते, परेशान होकर शख्स ने किया सुसाइड

पड़ोसी के कुत्तों से परेशान होकर कर्मचारी ने कर ली आत्महत्या।
Faridabad Crime News: फरीदाबाद के कल्याणपुरी निवासी 50 वर्षीय सफाई कर्मचारी ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे कपिल ने एक पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि वो लावारिस कुत्ते पालता है, जिससे परेशान होकर उसके पिता ने सुसाइड किया है। उसने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पड़ोसी से रोजाना होता था झगड़ा
शिकायतकर्ता कपिल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता पड़ोसी जगन के 5 कुत्तों से बेहद परेशान रहते थे। कुत्तों ने कई बार उसके पिता के स्कूटर और बाइक की सीट फाड़ दी। उसके घर के पास रखे कूड़े को इधर-उधर फैला देते थे। इस बारे में अक्सर झगड़ा होता था। बेटे ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने कुत्तों को उनके पिता को देखते हुए भौंकने तक का अभ्यास करा दिया था। ऐसे में उनके पिता लगातार तनाव में चल रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार पड़ोसी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माना। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता ने पड़ोसी जगन के व्यवहार और उसके पाले गए 5 कुत्तों की वजह से जान दी है।
पुलिस ने नहीं लिया था एक्शन
कपिल ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने पड़ोसी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन इस शिकायत पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। इसके चलते भी उनके पिता मानसिक दबाव में आने लगे थे। उन्होंने पुलिस को आरोपी पड़ोसी के खिलाफ शिकायत देकर उनके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है।
पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज
उधर, संबंधित पुलिस पुलिस ने बताया कि आरोपी पड़ोसी जगन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसके खिलाफ आरोप है कि वो लावारिस कुत्तों को खाना खिलाता था और रोके जाने पर शिकायतकर्ता के पिता से झगड़ा करता था, जिससे आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी पड़ोसी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।