चरखी दादरी: सरपंच के घर पर युवक ने लगाई फांसी, दाहिने हाथ पर बना है 'ओम' का टैटू

सरपंच के घर पर युवक ने लगाई फांसी, दाहिने हाथ पर बना है ओम का टैटू
X
पुलिस के अनुसार युवक गांव में रहकर सरपंच के खेत में काम करता था, जहां उसे रहने की जगह मिली हुई थी। वीरवार शाम को सरपंच के भाई ने युवक को पंखे से लटका हुआ पाया। पुलिस ने सरपंच और ग्रामीणों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव काकड़ोली हुक्मी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां गांव के सरपंच रमेश कुमार के घर पर एक अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, हालांकि उसके दाहिने हाथ पर 'ओम' का टैटू बना हुआ है। बाढड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शवगृह में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

पांच महीनों से गांव काकड़ोली हुक्मी में रह रहा था

जांच अधिकारी एएसआई सोमबीर ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में मृतक युवक मानसिक रूप से परेशान और मंदबुद्धि प्रतीत होता है। ग्रामीणों के अनुसार, यह युवक मूल रूप से प्रवासी था और पिछले करीब पांच महीनों से गांव काकड़ोली हुक्मी में रह रहा था। ग्रामीणों ने शुरुआत में उससे उसका नाम-पता पूछने की कई कोशिशें कीं, लेकिन वह कुछ भी बताने में असमर्थ रहा। इसके बाद, गांव के कुछ लोग उसे काम देने लगे और बदले में उसे भोजन प्रदान करते थे। वह गांव में छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा चला रहा था।

सरपंच के खेत में करता था काम और वहीं रहता था

पिछले कुछ दिनों से, मृतक युवक गांव के सरपंच रमेश कुमार के खेत में रह रहा था। वह सरपंच के खेत में पशुओं की देखभाल और खेती के छोटे-मोटे काम में हाथ बंटाता था। इसके बदले में सरपंच रमेश कुमार उसे नियमित रूप से खाना देते थे और रहने के लिए खेत में ही बने एक कमरे में जगह दी हुई थी। ग्रामीणों ने उसे एक शांत स्वभाव का व्यक्ति बताया।

देर शाम कमरे में मिला पंखे से लटका शव

यह घटना वीरवार की शाम को सामने आई। सरपंच रमेश कुमार गुरुवार को युवक को खेत पर छोड़कर सुबह बाढड़ा चले गए थे। शाम को जब रमेश के भाई खेत में पशुओं को संभालने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने खेत में बने कमरे का दरवाजा खोला। अंदर का दृश्य देखकर वे स्तब्ध रह गए। युवक पंखे से लटका हुआ मिला। तत्काल रमेश कुमार और पुलिस को इस हादसे की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। शाम को ही शव को दादरी के शवगृह में रखवा दिया गया।

ग्रामीणों के बयान दर्ज

शुक्रवार सुबह पुलिस ने सरपंच रमेश कुमार और गांव के अन्य ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। इसके बाद, शव का पोस्टमार्टम कराया गया ताकि मृत्यु के कारणों का पता चल सके। हालांकि, अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, जो पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है। पुलिस ने आसपास के थानों में भी सूचना भेज दी है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उसके परिजनों तक पहुंचा जा सके। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि मौत के सही कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। यह घटना गांव काकड़ोली हुक्मी के लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story