Brij Bhushan Singh: बृजभूषण सिंह के चरखी दादरी दौरे का विरोध, किसान नेताओं की सांसद और विधायकों को भी चेतावनी

Brij Bhushan Singh
X

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह।


किसान संगठनों से जुड़े नेताओं ने कहा कि दादरी पहलवान विनेश फोगाट का गृह जिला है और बृजभूषण का यहां आना जनभावनाओं के विरुद्ध है। किसान संगठनों का कहना है कि बृजभूषण पहले महिला खिलाड़ियों से माफी मांगें।

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के संभावित आगमन का कड़ा विरोध शुरू हो गया है। किसान संगठनों से जुड़े नेताओं ने चेतावनी दी है कि बृजभूषण ने पहलवान विनेश फोगाट और अन्य महिला खिलाड़ियों का अपमान किया है, और चूंकि दादरी जिला विनेश का गृह क्षेत्र है, इसलिए बृजभूषण का यहां आना जनभावनाओं के विरुद्ध है। किसान नेताओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में शिरकत न करें। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सांसद और विधायक इस समारोह में बृजभूषण के साथ मंच साझा करते हैं तो उन्हें भविष्य में गंभीर चुनावी नतीजे भुगतने होंगे।

ये है पूरा मामला

दरअसल चरखी दादरी जिले के बौंदकलां निवासी महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो ने हाल ही में वियतनाम में आयोजित अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के सम्मान में 6 जुलाई 2025 को गांव बौंदकलां में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह और दादरी विधायक सुनील सांगवान को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम से संबंधित बैनर छपने और इसकी सूचना सार्वजनिक होने के बाद से ही किसान और अन्य सामाजिक संगठनों में इसको लेकर गहरा रोष देखने को मिल रहा है।

दौरे को जनभावनाओं के खिलाफ बताया

एमएसपी गारंटी कानून मोर्चा के प्रदेश संयोजक जगबीर घसौला ने बृजभूषण शरण सिंह के दादरी आगमन पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि चरखी दादरी जिला पहलवान विनेश फोगाट का गृह जिला है, और बृजभूषण के दादरी में आयोजित कार्यक्रम में आने से लोगों में भारी रोष है। जगबीर घसौला ने आशंका जताई कि इससे क्षेत्र की शांति भंग हो सकती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बृजभूषण के दादरी आगमन पर रोक लगाई जाए।

घसौला ने आगे कहा कि जब खिलाड़ियों का आंदोलन चल रहा था, तब खाप पंचायतों ने इसकी अगुवाई की थी और किसान संगठनों ने उनका पूरा साथ दिया था। उन्होंने खाप पंचायतों से भी इस कार्यक्रम का विरोध करने की अपील की है और कहा है कि किसान संगठन पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं।

जनप्रतिनिधियों से कहा- चुनावी परिणाम भुगतने होंगे

किसान नेता जगबीर घसौला ने स्थानीय सांसद और विधायक को भी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बृजभूषण के दादरी आने से लोगों में भारी रोष है और यह जनभावनाओं के खिलाफ है। इसलिए, स्थानीय सांसद और विधायक को भी बृजभूषण के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करनी चाहिए। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि यदि सांसद और विधायक कार्यक्रम में गए तो उन्हें भविष्य में इसके गंभीर चुनावी परिणाम भुगतने होंगे। वहीं, अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उनका कहना है कि यदि बृजभूषण को दादरी आना है, तो पहले उन्हें विनेश फोगाट और अन्य महिला खिलाड़ियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यह विवाद अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, और देखना होगा कि 6 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर आगे क्या रुख रहता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story