दादरी और अंबाला में सोने की चोरी : एक दिन में 14 लाख कैश, 6 किलो सोना और चेन की सेंधमारी, चेहरे सीसीटीवी में कैद

Manipuram Gold Loan branch located at Rohtak Chowk in Charkhi Dadri.
X
चरखी दादरी में रोहतक चौक पर स्थित मणिपुरम गोल्ड लोन शाखा।
हरियाणा में सोना चोरी की दो बड़ी वारदातें, चरखी दादरी में 14 लाख कैश व 6 किलो सोना और अंबाला में 5.5 लाख की चेन चोरी, CCTV में कैद हुए चोर।

दादरी और अंबाला में सोने की चोरी : हरियाणा के चरखी दादरी और अंबाला में चोरी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जहां चोरों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों से लाखों का सोना व रुपये उड़ा लिए। एक तरफ चरखी दादरी में मणिपुरम गोल्ड लोन शाखा को निशाना बनाते हुए 14 लाख रुपये कैश और 6 किलो सोना उड़ाया गया, वहीं दूसरी ओर अंबाला के सदर बाजार की एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप से 5.5 लाख की सोने की चेन पार कर ली गई। खास बात ये है कि दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं, और पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

चरखी दादरी- गोल्ड लोन शाखा से 6 किलो सोना और 14 लाख रुपये कैश गायब

चरखी दादरी के रोहतक चौक पर स्थित मणिपुरम गोल्ड लोन शाखा को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। इस शाखा से 6 किलो सोना और 14 लाख रुपये चोरी हो गए। चोरों ने शाखा का मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लॉकर तक पहुंचने में भी कामयाब हो गए। सुबह जब सिक्योरिटी गार्ड शिवा ड्यूटी पर पहुंचा, तो उसने देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। उसने तत्काल इस बात की सूचना ब्रांच के सीनियर मैनेजर प्रयास खत्री को दी। इसके बाद तुरंत पुलिस, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम मौके पर पहुंची। शाखा में कुल 5 स्टाफ मेंबर्स हैं, जिनमें दो मैनेजर, एक गार्ड और दो कर्मचारी शामिल हैं। शाखा 2019 से यहां पर संचालित हो रही है और रोजाना का लेन-देन हजारों ग्राहकों से होता है।पुलिस के लिए ये चोरी इसलिए भी गंभीर है क्योंकि ब्रांच में भारी मात्रा में ग्राहकों का सोना जमा रहता है, जो लोन के बदले रखा जाता है। फिलहाल फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं, और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इस चोरी को प्रोफेशनल गैंग का काम माना जा रहा है।

अंबाला में ज्वेलरी शॉप से फिल्मी अंदाज में चोरी, 2 महिलाएं और 1 पुरुष सीसीटीवी में कैद

दूसरी घटना अंबाला कैंट की है, जहां सदर बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान से चोरों ने 62 ग्राम की वजनी चेन पार कर दी, जिसकी कीमत 5.5 लाख रुपये बताई जा रही है। दुकान के मालिक नितिन कुमार ने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे दो महिलाएं और एक पुरुष उनकी दुकान पर आए और वजनी चेन दिखाने की मांग की। सेल्समैन ने उन्हें अलग-अलग डिज़ाइन की कई चेन दिखाई, लेकिन तीनों ने कहा कि कोई चेन पसंद नहीं आई और वे बिना कुछ खरीदे निकल गए।

लेकिन दुकान मालिक को शक हुआ और उसने तुरंत स्टॉक चेक कराया, जिसमें एक वजनी चेन गायब पाई गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक महिला चोरी करते हुए साफ नजर आ रही है। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर ली गई है। थाना प्रभारी के अनुसार इन चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और संदेह है कि ये अंबाला के ही लोकल लोग हैं।

दोनों वारदातें CCTV में कैद, पहचान जल्द

इन दोनों वारदातों में एक बात समान है। चोरों की हरकतें CCTV कैमरे में कैद हो चुकी हैं। चरखी दादरी की घटना में पुलिस को यह शक है कि कोई अंदरूनी जानकारी रखने वाला व्यक्ति इस चोरी में शामिल हो सकता है, क्योंकि लॉकर तक बिना समय गंवाए पहुंचना और इतना बड़ा कैश-सोना ले जाना किसी आम चोर के बस की बात नहीं। वहीं अंबाला में महिला चोर की पहचान को लेकर पुलिस आश्वस्त है। चेहरे साफ हैं, फुटेज की गुणवत्ता अच्छी है और अब शहर के आसपास के इलाकों में फुटेज को वायरल कर जांच तेज की जा रही है।

ये भी पढे़ : हिसार में जल संकट : पंजाब की ओर से सप्लाई रोकने पर पैदा हुई किल्लत, प्यास बुझाने के लिए HSVP 8 सेक्टरों में भेजेगा टैंकर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story