बठिंडा में खेत पर गिरा विमान : 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हुए हादसे में चरखी दादरी के युवक की मौत, 9 घायल

Aircraft crashes in Bathinda: 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के दौरान, पंजाब के बठिंडा के अकालियां कलां गांव के एक गेहूं के खेत में एक अज्ञात विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से सनसनी फैल गई। इस हादसे में हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले गोविंद नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, यह दुखद घटना बुधवार तड़के करीब 2 बजे हुई। गोनियाना मंडी के पास स्थित अकालियां कलां गांव में एक खेत में अचानक तेज धमाके के साथ एक विमान गिरा और उसमें आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े।
पुलिस ने घेरा इलाका, घायलों को अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना मिलते ही बठिंडा पुलिस तुरंत हरकत में आई और पूरे इलाके को सील कर दिया। सुरक्षा कारणों से मीडिया को भी घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां दुर्घटनास्थल पर जांच में जुटी हैं। दुर्घटना में घायल हुए नौ लोगों को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति के बारे में अभी विस्तृत जानकारी आनी बाकी है।
अज्ञात विमान की जांच जारी
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान कौन सा था और किसका था। इसके पायलट या अन्य सवारों के बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। घटनास्थल से कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें खेत में किसी विमान जैसी चीज को जलते हुए देखा जा सकता है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने वीडियो में बताया कि जब लोग विमान के पास जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उसमें एक और धमाका हो गया। वीडियो में दमकलकर्मी आग बुझाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले की जांच कर रही हैं।