Love marriage dispute: विशेष समुदाय के लड़के ने अपने ही गांव की हिंदू लड़की से की कोर्ट मैरिज, मचा बवाल

चरखी दादरी के गांव महराना में लव मैरिज से बने तनाव के बाद गश्त करती पुलिस।
Love marriage dispute : हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव महाराणा में विशेष समुदाय के एक युवक ने अपने ही गांव की हिंदू लड़की से कोर्ट में लव मैरिज कर ली। इसके बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। सोमवार रात गांव के कुछ युवकों ने लड़के के परिवार की दुकान भी बंद करवा दी। सूचना के बाद पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया है। युवक के घर पर भी पुलिस तैनात की गई है। वहीं, युवक व युवती को सेफ हाउस भेज दिया गया है।
युवक के परिवार की दुकान करवाई बंद
गांव महाराणा निवासी विशेष समुदाय के युवक ने अपने ही गांव की हिंदू लड़की से तीन जुलाई को हाईकोर्ट में लव मैरिज कर ली। युवक व युवती दोनों के एक ही गांव व अलग-अलग धर्म से होने के कारण गांव में तनाव का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यह शादी किसी भी सूरत में मंजूर नहीं होगी, ये सामाजिक तानेबाने के खिलाफ है। सोमवार देर शाम गांव में शादी की बात पता चली तो कुछ युवकों ने लड़के के परिवार की दुकान बंद करवा दी, यहां से गांव में तनाव शुरू हो गया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया। ग्रामीणों ने कहा कि दूसरे धर्म के लड़के ने हिंदू लड़की को बहला फुसलाकर शादी की है, जो सामाजिक तानेबाने के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि एक ही गांव में शादी करना बेहद गलत है।
थाने में हुई पंचायत में लड़का व लड़की से की बात
ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने मामले की गंभीरता से लिया और दोनों पक्षों को थाने में बुला लिया, जहां लड़का और लड़की भी मौजूद रहे। कई मौजिज लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में लड़का व लड़की को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल दोनों को सेफ हाउस भेज दिया गया है। अब बुधवार को यह देखना होगा कि लड़का व लड़की पंचायतियों की बात मानकर अलग रहेंगे या फिर अपनी मर्जी से एक साथ रहने पर कायम रहेंगे।
अठगामा खाप संयोजक मामला सुलझाने आए
अठगामा खाप के संयोजक धर्मपाल महाराणा ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों एक ही गांव से हैं और दोनों के धर्म अलग हैं। दोनों ने आपसी भाईचारे को खराब किया है। इस शादी को मंजूर नहीं किया जाएगा। तनाव को देखते हुए पंचायत ने अपने स्तर पर मामला सुलझाने का प्रयास शुरू कर दिया है। पंचायत लड़का और लड़की के परिजनों से बातचीत करने में जुटी है। ग्रामीण चाहते हैं कि दोनों यह शादी तोड़ दें। किसी भी प्रकार का विवाद बढ़ने से पहले पंचायत इस मामले को निपटना चाहती है।
गांव में एहतियात के तौर पर लगाई पुलिस की ड्यूटी
सदर थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि गांव में माहौल शांत है। एहतियात के तौर पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। लड़के के घर पर भी पुलिस लगाई गई है। हम चाहते हैं कि गांव में किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए। रात को भी पुलिस की गश्त जारी रहेगी।