चरखी दादरी में ट्रक बना आग का गोला: शराब से भरे ट्रक ने खड़े वाहन में मारी टक्कर, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

शराब से भरे ट्रक ने खड़े वाहन में मारी टक्कर, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत
X
चरखी दादरी में हाईवे पर टक्कर के बाद ट्रक में लगी भीषण आग। इनसेट में मृतक ड्राइवर का फोटो।
हरियाणा के चरखी दादरी में नेशनल हाईवे 152डी पर खड़े वाहन में शराब से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ट्रक में भीषण आग लग गई और ड्राइवर जिंदा ही जल गया। इससे पहले भी हाईवे पर खड़े वाहनों में टक्कर के मामले सामने आ चुके हैं।

चरखी दादरी में ट्रक बना आग का गोला : हरियाणा के चरखी दादरी जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की ट्रक के अंदर ही जलकर मौत हो गई। यह घटना नेशनल हाईवे 152डी पर गांव झींझर के पास हुई, जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि टकराने वाले ट्रक में आग लग गई और कुछ ही पलों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।

भिवानी का ट्रक ड्राइवर कैबिन में ही फंसा रह गया

इस दुखद हादसे में मारे गए ट्रक ड्राइवर की पहचान भिवानी जिले के बड़सी गांव निवासी 46 वर्षीय सुभाष के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुभाष ट्रक के कैबिन में ही फंसा रह गया और आग की लपटों में घिरकर वह बाहर नहीं निकल सका। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था और ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।

महाराष्ट्र से हिसार शराब लेकर आ रहा था ट्रक

पुलिस और ट्रक मालिक की जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुआ ट्रक महाराष्ट्र के नासिक से हरियाणा की कैंटीनों के लिए शराब लेकर चला था। ट्रक मालिक प्रवीण कुमार ने बताया कि उनकी दो गाड़ियां नासिक से चली थीं। एक हिसार कैंट के लिए और दूसरी अंबाला कैंट के लिए। हिसार की ओर जा रही गाड़ी ही इस भीषण हादसे का शिकार हुई। हादसे की सूचना मिलते ही बौंद कलां थाना पुलिस, डीएसपी दिनेश यादव और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी के नागरिक अस्पताल भिजवाया और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

हादसे के तुरंत बाद सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग में जहां ट्रक जलकर खाक हो गया, वहीं उसमें लदी भारी मात्रा में शराब भी नष्ट हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी और यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा। जांच अधिकारी एसआई हरेंद्र ने बताया कि यदि इसमें किसी की लापरवाही पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story