चरखी दादरी में विधायक का प्रदर्शन: बीडीपीओ ने भाजपा विधायक के लिए कमरा नहीं खुलवाया तो कर्मचारियों को बाहर कर कार्यालय को जड़ा ताला

चरखी दादरी में विधायक का प्रदर्शन : चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र में अधिकारियों से खफा होकर भाजपा विधायक उमेद सिंह पातुवास ने अनोखा विरोध दर्ज कराया। वे शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड कार्यक्रम में शामिल होने बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे थे, लेकिन वहां अधिकारियों के व्यवहार से नाराज होकर उन्होंने कर्मचारियों को बाहर निकालकर खुद कार्यालय को ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए।
बीडीपोओ ने बैठक के लिए कमरा खोलने से किया मना
विधायक के अनुसार, उनके साथ खंड के कई गांवों के सरपंच भी मौजूद थे और उन्हें बैठक के लिए कमरे की आवश्यकता थी। जब कमरे की चाबी मांगी गई तो एसईपीओ ने साफ कहा कि उसके पास चाबी नहीं है और बीडीपीओ से संपर्क करें। बीडीपीओ से जब बात की गई तो उन्होंने कमरे को खोलने से मना कर दिया, जिससे माहौल गरमा गया।
विधायक ने बीडीपीओ को सस्पेंड करने की मांग की
विधायक उमेद सिंह ने जिला अध्यक्ष और हलका अध्यक्ष के साथ बीडीपीओ कार्यालय के बाहर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता के काम में बाधा डालने वाले ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह मामला डीसी के संज्ञान में भी लाया है और मुख्यमंत्री को भी अवगत कराने की बात कही। विधायक ने दो टूक कहा कि जो अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बात नहीं मानते और जनता से दूरी बनाते हैं, वे इस पद के योग्य नहीं हैं। ऐसे लोगों को तुरंत सस्पेंड किया जाना चाहिए।