Murder in Bhiwani: किन्नरों के घर में मिली ड्राइवर की लाश, गले पर थे रस्सी के निशान

भिवानी निवासी मृतक सचिन का फाइल फोटो।
Murder in Bhiwani : हरियाणा के भिवानी जिले में चरखी दादरी के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गांव हडौदी निवासी 24 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है, जो बीते कुछ महीनों से लहलाना गांव में किन्नरों के साथ रहकर उनकी गाड़ी चलाने का काम करता था। बुधवार सुबह उसका शव एक किन्नर के घर पर मिला। युवक के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं, जिससे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
किन्नर व अन्य लोग घर से गायब थे
सचिन की मंगलवार रात अपनी मां से आखिरी बार बात हुई थी और उसने तब खुद को ठीक बताया था। लेकिन सुबह उसकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो सचिन का शव बेड पर पड़ा मिला, जबकि उसी घर में रहने वाले किन्नर और अन्य लोग गायब थे।
दो किन्नरों व अन्य पर हत्या का आरोप
भवन निर्माण ठेकेदार व सचिन के पिता सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में दो किन्नरों समेत अन्य अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा किसी मानसिक तनाव में नहीं था और न ही आत्महत्या जैसी कोई बात सामने आई थी। उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस का दावा-जल्द होगी गिरफ्तारी
जांच अधिकारी एएसआई उदयभान के अनुसार, मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद किन्नरों समेत अन्य लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस का कहना है कि घर से मिले सबूतों और अन्य तथ्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के मामा राजेंद्र ने भी हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि सचिन के गले पर साफ निशान हैं, जो इस बात का संकेत हैं कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जब परिजन मौके पर पहुंचे तो घर के सभी लोग फरार थे, जिससे शक और गहरा गया है।