भिवानी में आगजनी-तोड़फोड़: हमलावरों ने मुंह ढंककर दो घरों में की वारदात, पीड़ित परिवार का सुराग नहीं

भिवानी में आग लगाने से घर के अंदर जला सामान।
हरियाणा के भिवानी जिले के ढाणी मांहू गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक ही मुस्लिम परिवार के दो घरों में आग लगा दी। हमलावरों ने घरों में पहले जमकर तोड़फोड़ की और फिर घर का सारा सामान बाहर फेंककर उसमें आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।
पुलिस के पहुंचने पर परिवार के सदस्य मौके पर नहीं मिले। पुलिस अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि आग लगाने वालों और लापता परिवार का पता लगाया जा सके। इस घटना ने गांव में तनाव और भय का माहौल पैदा कर दिया है।
पुलिस बल तैनात, जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए तोशाम थाने की पुलिस को तुरंत दोनों घरों के आसपास तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके साथ ही बवानी खेड़ा थाना पुलिस और तोशाम के डीएसपी दलीप सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आग लगाने वालों और परिवार के लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
15-20 हमलावर, हथौड़ों से की तोड़फोड़
ढाणी मांहू गांव के एक युवक ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जब हमला हुआ, तब दोनों घर बंद थे और वहां परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। युवक के मुताबिक 15 से 20 लोग आए थे, जिन्होंने अपने चेहरे ढंक रखे थे। कुछ हमलावरों के हाथों में हथौड़े थे। उन्होंने आते ही घरों में जबरदस्त तोड़फोड़ शुरू कर दी और उसके बाद आग लगा दी। अक्षय ने बताया कि हमलावरों ने महज 20 मिनट में इस पूरी घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
आसमान में दिखा धुआं, बुझाने की कोशिशें नाकाम
जब घरों में आग लगाई गई, तो दूर-दूर तक आसमान में काला धुआं उठता दिखाई दिया। धुआं देखकर गांव के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि चार फीट दूर तक महसूस हो रही थीं, जिससे कोई भी व्यक्ति आग के करीब जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।
घरों के पास खड़ी एक बाइक को भी आग लग गई थी, और उसमें पेट्रोल होने के कारण आग और तेजी से फैल रही थी, जिससे लोगों की हिम्मत नहीं हुई कि वे पास जाकर आग बुझाएं। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था।
शिकायत का इंतजार, जांच जारी
तोशाम थाना के एसएचओ (SHO) महाबीर सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हुसैन नाम के व्यक्ति के दो मकानों को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ ने यह भी बताया कि अभी तक किसी की तरफ से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस फिलहाल अपनी तरफ से जांच कर रही है और लापता परिवार को ढूंढने की कोशिश कर रही है।