बाल-बाल बचे 50 बच्चे: भिवानी में स्कूल बस खाई में गिरी, ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप

भिवानी में सड़क से नीचे उतरी स्कूल की बस।
हरियाणा के भिवानी जिले में आज सुबह (10 जुलाई) को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब गांव बलियाली से बवानीखेड़ा रोड पर एक निजी स्कूल बस सड़क से करीब 7-8 फुट नीचे खेत में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 50 छात्र सवार थे, जिनमें से कई बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।
अनियंत्रित होकर खेत में उतरी बस
यह घटना गुरुवार सुबह की है जब एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर गांव बलियाली से बवानीखेड़ा जा रही थी। गांव बलियाली से करीब 1-2 किलोमीटर आगे चलने पर सामने से एक निजी कंपनी की बस आ रही थी। दोनों बसों के सड़क क्रॉस करने के दौरान, निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे से नीचे गहरे खेत में उतर गई। जिस जगह पर बस गिरी, वहां सड़क से खेत की गहराई लगभग 7-8 फुट है।
लापरवाही का आरोप और ग्रामीणों का गुस्सा
गांव बलियाली के सरपंच सचिन सरदाना ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस घटना को ड्राइवर और पीडब्ल्यूडी विभाग दोनों की लापरवाही का नतीजा बताया। सरपंच सरदाना के अनुसार, सड़क के दोनों ओर से कटाव हो रखा है, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि बस पर लिखा नंबर स्पष्ट नहीं था, जो स्कूल प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
सरपंच ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा सुनने में आ रहा है कि जो ड्राइवर था वह साइड सीट पर बैठा था और दूसरा व्यक्ति बस चला रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि हादसे के वक्त सोलर कंपनी की एक दूसरी बस वहां से गुजर रही थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया। सरपंच सरदाना ने खुलासा किया कि उन्होंने लगभग 15 दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ और जेई को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दी थी कि इस सड़क से स्कूल बसें गुजरती हैं और सड़क के दोनों तरफ मिट्टी का कटाव बहुत ज्यादा है। हाल की बारिश के कारण मिट्टी का कटाव और बढ़ गया था, जो इस हादसे का एक मुख्य कारण बना।
ड्राइवर की लापरवाही और सड़क की स्थिति
बवानीखेड़ा के एसएचओ ओमप्रकाश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि बलियाली से बवानीखेड़ा रोड पर एक निजी स्कूल बस सड़क से नीचे उतर गई है। उन्होंने बताया कि बस में करीब 50 से 60 बच्चे सवार थे। एसएचओ के मुताबिक सड़क पर बराबर से दूसरी बस निकलते समय स्कूल बस रोड से नीचे उतर गई। कोई भी बच्चा गंभीर नहीं है, सभी सामान्य हैं। कुछ बच्चे स्कूल चले गए और कुछ घर चले गए।
एसएचओ ने प्राथमिक तौर पर ड्राइवर की लापरवाही को हादसे का कारण बताया। उन्होंने कहा इसमें ड्राइवर की लापरवाही तो सामने आ ही रही है। दूसरा, मौसम की वजह से सड़क के साथ जमीन कच्ची है, वह भी कारण रहा। ड्राइवर से बस नियंत्रित नहीं हुई, इसलिए लापरवाही है।
पुलिस कर रही जांच
ड्राइवर बदलने के आरोप पर एसएचओ ने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल मालिक और बच्चों से भी इस बारे में पूछताछ की जाएगी। अगर यह बात सामने आती है कि बस कोई और चला रहा था, तो उस व्यक्ति का भी पता लगाया जाएगा। एसएचओ ओमप्रकाश ने आश्वासन दिया कि बच्चों के परिजनों से मिलकर उनकी शिकायतें ली जाएंगी और उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार जांच में जुटी है और सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।