Bhiwani News: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भिवानी के स्टूडेंट्स का बढ़ाया मनोबल, स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित

Governor Bandaru Dattatreya
X
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय।
Governor Bandaru Dattatreya: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भिवानी के टीआईटी कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प के बारे में बताया। 

Governor Bandaru Dattatreya: भिवानी में आज हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय टीआईटी कॉलेज में आयोजित वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं। स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे खुद भी एक टीचर रहे हैं। उन्होंने सभी स्टूडेंट्स से ध्यान से उनकी बात सुनने के लिए कहा। इसके अलावा उत्सव में बंडारू ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र के विकसित भारत के संकल्प लेने का आह्वान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत 2047 तक भारत देश दुनिया का बड़ा देश बनना चाहिए।

टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में 9 लाख करोड़ का लक्ष्य - राज्यपाल

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भिवानी के टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में हमारे देश की प्रगति का करीब 180000 करोड़ रुपए शामिल है, हमें इसे 2030 तक 9 लाख करोड़ करना है।

राज्यपाल ने कहा कि टेक्निकल फील्ड में रोबोटिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरे विषयों में भी आगे बढ़ना जरूरी है। राज्यपाल ने स्टूडेंट्स से कहा कि शिक्षण संस्थान से जाने के बाद उन्हें यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि कॉलेज की स्थापना देश और समाज के लिए की गई है। पढ़ाई के बाद तो स्टूडेंट्स को रोजगार मिलेगा ही, लेकिन हमें रोजगार देने वाला बनना चाहिए।

Also Read: रोहतक नगर निगम बैठक, सफाई और बिजली-पानी की समस्या का समाधान न होने पर हंगामा

'टीआईटी कॉलेज के स्टूडेंट साइंटिस्ट बन गए'

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह कॉलेज देश में सबसे बड़ा और पुराना प्रतिष्ठान है। इस टेक्सटाइल कॉलेज की स्थापना बिरला ने की थी। इस कॉलेज से हजारों छात्र निकलर उद्योगपति साइंटिस्ट बन गए हैं, देश की तरक्की में योगदान दे रहे हैं।

राज्याल ने यह भी कहा कि बिरला एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से हर साल कॉलेज के संचालन के लिए 9 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। पीएम मोदी ने भी विकसित भारत का संकल्प का आह्वान किया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जो लक्ष्य है, उसे पूरा करने में अपना योगदान दें।

Also Read: चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित होगा अंबाला, अनिल विज ने अधिकारियों संग की बैठक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story