भिवानी में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर: भात भरकर लौट रहे दो चचेरे भाइयों की मौत, परिवार में पसरा मातम

Bhiwani Road Accident: भिवानी से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां पर दो चचेरे भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजान देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।
कैसे हुआ हादसा ?
पूरा मामला भिवानी के गोलागढ़ गांव का बताया जा रहा है। कोहाड़ गांव रे रहने वाले राकेश ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसने बताया कि उसका बड़ा भाई सतीश और चचेरा भाई रिंकू में राजस्थान के डिडवाना में 30 अप्रैल को भात लेकर बाइक पर सवार होकर गए थे। दोनों ने बाइक को लोहारू रेलवे स्टेशन पर पार्क करके आगे डिडवाना के लिए ट्रेन में गए थे।
इसके बाद दोनों अगले दिन यानी 1 मई को देर रात अपने कोहाड़ गांव वापस लौट रहे थे। बाइक सतीश चला रहा था, जबकि रिंकू उसे पीछे बैठा हुआ था। मृतक के भाई ने अपने बयान में आगे बताया कि जब उनकी बाइक गोलागढ़ गांव से करीब 700-800 मीटर दूर पहुंचे तो उस दौरान ट्रक चालक ने लापरवाही करते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
Also Read: खुद को हिंदू बता संग रहता था मुश्ताक, बहन ने खोला बड़ा राज; नहीं मिला कटा सिर
टायर के नीचे आने से हुई मौत
टक्कर लगने के कारण बाइक सड़क पर गिर गई और उस दौरान रिंकू और सतीश दोनों की ट्रक के टायर के नीचे आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर वह और रिंकू का बड़ा भाई महेंद्र परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए। दूसरी तरफ चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
Also Read: बल्लभगढ़ में मदरसे और घरों के बाहर चिपकाए आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्टर, इलाके में तनाव