लिफ्ट इरीगेशन परियोजना का पुनरुद्धार: भिवानी में 33 करोड़ से 22 गांवों को मिलेगा पानी, किरण चौधरी ने रखी आधारशिला

भिवानी में लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम का निरीक्षण करतीं किरण चौधरी।
हरियाणा के भिवानी जिले में सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने रविवार को चौधरी बंसीलाल कैनाल (पूर्व जुई फीडर) पर लिफ्ट इरीगेशन के जीर्णोद्धार कार्य की आधारशिला रखी। यह परियोजना करीब 33 करोड़ रुपये की लागत से पूरी होगी और इसके पुनर्जीवित होने से क्षेत्र के 22 गांवों को बेहतर सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के दूरदर्शी कार्यों को भी याद किया गया।
पूर्व सीएम बंसीलाल का सपना फिर होगा साकार
किरण चौधरी ने इस परियोजना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसकी शुरुआत 1970 के दशक में चौधरी बंसीलाल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सहयोग से की थी। लगभग 55 वर्षों से यह लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम दक्षिण हरियाणा के उस रेगिस्तानी क्षेत्र में सिंचाई का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है, जहां पानी की भारी किल्लत रहती है।
अब, जुई वॉटर सर्विस डिवीजन के तहत 27 किलोमीटर से अधिक के इस कैनाल सिस्टम को 32.95 करोड़ रुपये की लागत से पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा। इस परियोजना से कैरू ब्लॉक के लोहानी, ललहाना, ढाणी शंकर, गोलागढ़, जुई, बिजलानवास सहित कुल 22 गांव सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। योजना के तहत पानी को 21 फीट तक की ऊंचाई पर लिफ्ट करके नहरों में पहुंचाया जाएगा, जिससे उन क्षेत्रों में भी पानी पहुंच सकेगा जहां पहले सिंचाई संभव नहीं थी। सांसद चौधरी ने कहा कि इस व्यवस्था के कारण ही आज उन जगहों पर स्ट्रॉबेरी जैसी नकदी फसलें उगाई जा रही हैं, जहां पहले कुछ भी उगना मुश्किल था। यह परियोजना कृषि उत्पादकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बिहार के अधिकारी को तहसीलदार बनाने पर किरण चौधरी बोलीं
इस अवसर पर किरण चौधरी ने हाल ही में बिहार के एक अधिकारी को हरियाणा में तहसीलदार नियुक्त किए जाने को लेकर उठे विवाद पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस मुद्दे को बेवजह तूल नहीं देना चाहिए। किरण चौधरी ने जोर देकर कहा चाहे बिहार हो या बंगाल हो, महाराष्ट्र हो या दिल्ली हो। हम सब भारत हैं। उन्होंने आगे कहा कि अन्य राज्यों से आकर हरियाणा में काम करने वाले भी भारतीय हैं और इसी तरह हरियाणा के लोग भी देश के अन्य राज्यों में नौकरी करते हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष कर कहा कि यह उनकी शून्य सोच का परिणाम है कि वे बगैर मुद्दों की बातों को तूल दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस को सलाह दी कि उसे अपने संगठन पर ध्यान देना चाहिए, जो अभी तक पूरी तरह नहीं बन पाया है।
हरियाणा में बढ़ती बदमाशी और आतंकवाद पर भी रखी बात
हरियाणा में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मुद्दे पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बदमाशों की सफाई के लिए सख्त आदेश दिए हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह बात जल्द ही बदमाशों की भी समझ में आ जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री बिलावल भुट्टो के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकवादियों को विश्वास बहाली के लिए भारत को सौंपे जाने की बात कही थी। किरण चौधरी ने पाकिस्तान को एक आतंकवादी देश बताते हुए कहा कि हाल ही में भारत ने जो कार्रवाई की है, उसके बाद अगर पाकिस्तान को सद्बुद्धि आती है तो यह अच्छी बात होगी, क्योंकि इससे पाकिस्तानियों का देश बच जाएगा।
महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों की पिटाई पर दिया कड़ा संदेश
किरण चौधरी ने महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वाले लोगों की कथित पिटाई किए जाने के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने साफ कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और इस तरह का क्षेत्रवाद बिल्कुल भी उचित नहीं है। उन्होंने माना कि स्थानीय भाषाओं को महत्व देना अच्छी बात है, लेकिन राष्ट्रभाषा से किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनके इस बयान ने देश की एकता और भाषा सद्भाव के महत्व को रेखांकित किया। यह लिफ्ट इरीगेशन परियोजना और किरण चौधरी के विभिन्न मुद्दों पर दिए गए बयान, दोनों ही भिवानी और हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण हैं।