हरियाणा बोर्ड: 10वीं-12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं कल से शुरू, सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ नकल पर लगेगी लगाम

जानकारी देते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं कल 4 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेंगी। इन परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने प्रदेशभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है ताकि परीक्षाओं की शुचिता और विश्वसनीयता बनी रहे। नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिसमें धारा-144 लागू करना और परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट की दुकानों को बंद रखना शामिल है। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार के अनुसार, इन परीक्षाओं में कुल 27,636 विद्यार्थी (6,750 छात्र और 4,044 छात्राएं) सम्मिलित होंगे। प्रदेशभर में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
कड़ी निगरानी और विशेष इंतजाम
परीक्षाओं के सफल संचालन और पवित्रता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने पुख्ता तैयारियां की हैं जैसे सभी परीक्षा केंद्रों पर पूर्णकालिक ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, 27 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है जो औचक निरीक्षण करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा के दौरान धारा-144 लागू रहेगी। साथ ही परीक्षा वाले दिन 500 मीटर के दायरे में स्थित सभी फोटोस्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर बंद रखे जाएंगे ताकि नकल सामग्री का प्रसार रोका जा सके।
छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने परीक्षार्थियों को कुछ अहम निर्देश दिए हैं कि परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश-पत्र A4 साइज पेपर पर ही प्रिंट करें और उस पर आवेदन फॉर्म वाला ही फोटो चिपकाकर संबंधित विद्यालय से सत्यापित करवाएं। बिना प्रवेश-पत्र के केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा आरंभ होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर, पेजर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित है। किसी अन्य छात्र के स्थान पर परीक्षा देने वाले फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज करवाई जाएगी। प्रवेश-पत्रों पर QR कोड और विशेष सुरक्षा फीचर लगाए गए हैं, जिससे उड़नदस्ते परीक्षार्थियों की पहचान आसानी से कर सकेंगे और फर्जीवाड़े पर लगाम लगाई जा सकेगी।