हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आउट: 85.66% बच्चे पास, कैथल के अर्पणदीप बने टॉपर, करीना और यशिका को मिला दूसरा स्थान

बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने आज कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष परीक्षा में 85.66% विद्यार्थी सफल रहे हैं। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर परिणाम जारी किया है।
अर्पणदीप ने किया टॉप, लड़कियों ने मारी बाजी
कैथल जिले के स्योंमाजरा के सरकारी स्कूल के छात्र अर्पणदीप सिंह ने 500 में से शानदार 497 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर सोनीपत की करीना और जींद की यशिका रहीं, जिन्होंने 495 अंक प्राप्त किए। जींद की सरोज ने 494 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, उनकी पास प्रतिशतता 89.41% रही जबकि लड़कों की 81.86% रही।
जींद जिला रहा अव्वल
परीक्षा परिणामों के अनुसार, जींद जिले ने सबसे अधिक पास प्रतिशतता दर्ज की है, जबकि नूंह जिला इस मामले में सबसे नीचे रहा। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 85.94% रहा, जबकि शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 85.03% रहा।
संकायवार परिणाम
कला संकाय का पास प्रतिशत 85.31%, विज्ञान संकाय का 83.05% और वाणिज्य संकाय का सर्वाधिक 92.20% रहा है। नियमित परीक्षार्थियों का कुल पास प्रतिशत 85.66% रहा, जबकि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 63.21% रहा।
स्कूल लॉगइन से डाउनलोड कर सकेंगे परिणाम
बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार ने बताया कि विद्यालय और संस्थान अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके बोर्ड की वेबसाइट से परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई विद्यालय समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
पुन: जांच और पुनर्मूल्यांकन का विकल्प
बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि जो छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच या पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वे परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।