आगजनी कांड: राजस्थान से युवती को भगाया तो भिवानी में आकर युवक के घरों को फूंका, सरपंच को धमकी

Muslim family house burned
X
भिवानी के ढाणी माहू गांव में की गई आगजनी में जले वाहन। 
हरियाणा के भिवानी में दो घरों को फूंकने के मामले में चौकाने वाली बात सामने आई है। राजस्थान से एक युवती को भगाने के विरोध में इन घरों को जलाया गया था। वहीं, गांव के सरपंच को भी धमकी आई है।

आगजनी कांड : हरियाणा के भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र स्थित गांव ढाणी माहू में रविवार को दो घरों में आगजनी और तोड़फोड़ के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस परिवार के एक युवक ने राजस्थान में एक युवती को घर से भगा लिया था। इसके विरोध में यह आगजनी व तोड़फोड़ की गई है। गांव के सरपंच रणवीर सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। गांव में पुलिस तैनात की गई है।

युवती को चंडीगढ़ में छोड़कर हुआ फरार

सूत्रों के अनुसार, जिस मुस्लिम परिवार का मकान जलाया गया, उसका एक सदस्य हाल ही में राजस्थान की एक युवती को कथित रूप से भगा कर लाया था। इस मामले के तूल पकड़ने पर वह युवती को चंडीगढ़ में छोड़कर फरार हो गया। बाद में चंडीगढ़ पुलिस ने लड़की को बरामद कर राजस्थान पुलिस को सौंप दिया, जिसने उसे परिजनों के हवाले कर दिया।

गांव में बढ़ा तनाव, पुलिस तैनात

घटना के तुरंत बाद भिवानी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तनाव को देखते हुए गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। तोशाम थाना प्रभारी महाबीर सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

सरपंच को मिली धमकी, ग्रामीणों ने पंचायत में रोष जताया

गांव के सरपंच रणवीर सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें किसी अनजान नंबर से कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके विरोध में गांववासियों ने पंचायत कर विरोध दर्ज कराया और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में जल्द ही भिवानी के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा।

15-20 लोगों ने किया था हमला

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 15 से 20 नकाबपोश लोग गांव में आए। उनके पास हथौड़े और अन्य हथियार थे। उन्होंने बंद घरों में घुसकर तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास तक नहीं जा सका। आग से निकलता धुआं दूर-दूर तक देखा गया। बाइक और घर का अन्य सारा सामान जल गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story