अंबाला में अमानवीयता की हद: तालाब में डूबती रहीं 2 लड़कियां, लोग बनाते रहे VIDEO, हुई मौत

Girls drowned
X

हरियाणा में दो लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत। 

बहुत देर बाद पहुंचे एक शख्स ने हिम्मत करके दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वे बेहोश हो चुकी थीं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों अंबाला और पंजाब की रहने वाली थी।

हरियाणा के अंबाला सिटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां तालाब में डूबकर दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि जब लड़कियां डूब रही थीं, तब वहां मौजूद लोग उन्हें बचाने के बजाय अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे। यह घटना मानवता और संवेदनशीलता पर कई सवाल खड़े करती है।

कंप्यूटर क्लास के बाद पार्क घूमने निकली थीं दोनों

प्राथमिक जानकारी के अनुसार अंबाला सिटी के सुल्तानपुर स्थित शिवपुरी कॉलोनी की अंजलि (17) और पंजाब के बरनाला की जैसमीन (17) दोनों कंप्यूटर का टैली कोर्स कर रही थीं। मंगलवार की सुबह 2 घंटे की 9 से 11 बजे तक कंप्यूटर क्लास लेने के बाद दोनों अंबाला सिटी के अग्रसेन चौक के पास महावीर पार्क में घूमने निकलीं। दोपहर 12 बजे पार्क में टहल रहे लोगों ने अचानक उनकी चीखने की आवाजें सुनीं।

बस एक शख्स ने की कोशिश...

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब लड़कियां तालाब में डूबने लगीं, तो किनारे पर खड़े कई लोग उन्हें बचाने के बजाय अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने में मशगूल रहे, जबकि यह देखकर एक शख्स तुरंत ही उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गया। दोनों लड़कियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दोनों बेहोश हो चुकी थीं। उनको फोरन अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लड़कियों को तालाब से बाहर निकालने वाले शख्स ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो दोनों लड़कियां लगभग डूब चुकी थीं। उसने कहा कि तालाब के किनारे बहुत सारे लोग खड़े थे, लेकिन किसी ने भी दोनों को बचाने की कोशिश नहीं की। सब केवल वीडियो ही बनाते रहे। यह देखकर वह तुरंत तालाब में कूदा और दोनों को बाहर निकाल लाया।

एक पंजाब और दूसरी अंबाला की रहने वाली थी

मृतक लड़कियों में से एक अंजलि, अंबाला की रहने वाली थी, जबकि जैसमीन पंजाब के बरनाला से थी। इस घटना के बाद पुलिस ने महावीर पार्क को बंद कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। तालाब के पास अभी भी लड़कियों के जूते पड़े हुए मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे तालाब के किनारे वीडियो बना रही थीं और इसी दौरान यह हादसा हुआ होगा। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story