Suspension dispute in Ambala: अनिल विज के आदेश पर एसडीओ निलंबित, विरोध में सड़क पर उतरे कर्मचारी

anil vij controversy
X

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज।

हरियाणा के मंत्री अनिल विज द्वारा अंबाला कैंट के एक एसडीओ को निलंबित करने के आदेश पर विरोध शुरू हो गया है। कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर चेताया है कि एसडीओ का निलंबन गलत किया गया है।

अंबाला में सस्पेंशन विवाद : हरियाणा के अंबाला कैंट में ऊर्जा मंत्री अनिल विज के आदेश पर एसडीओ को सस्पेंड करने का विवाद गहरा गया है। बर्फखाना की जमीन पर मीटर काटने के बाद बिजली निगम के एसडीओ पर यह कार्रवाई की गई थी। परिवार ने मंत्री विज को इसकी शिकायत की थी। अब सस्पेंशन को गलत बताते हुए बिजली कर्मचारी सड़क पर उतर आए हैं। कर्मचारियों ने कार्रवाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

शनिवार को जनता दरबार में आई थी शिकायत

शनिवार को ऊर्जा मंत्री अनिल विज जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। इस दौरान बर्फखाना में काफी समय से किराए पर रह रहे लोगों के मीटर को उतारने का मुद्दा आया। इसके बाद मंत्री ने खुद एसई को फोन कर मीटर लगाने के लिए कहा था। मंत्री ने कहा था कि यदि उपभोक्ता डिफाल्टर नहीं हैं तो फिर बिजली मीटर क्यों उतारा गया। इस पर उन्होंने एसडीओ गुरविंदर सिंह को निलंबित कर दिया था।

कर्मचारियों ने गलत निलंबन का आरोप लगाया

एसडीओ के निलंबन के बाद कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया। गुस्साए बिजली कर्मचारियों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि कार्रवाई गलत की गई है। उन्होंने कहा कि यदि सही तरीके से जांच नहीं की गई तो वे बड़ी रणनीति बनाएंगे।

एसडीओ निलंबित, पंचकूला किया अटैच

ऊर्जा मंत्री अनिल विज के निर्देश पर बिजली मीटर विवाद में एसडीओ गुरविंदर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ गुरविंदर सिंह अंबाला कैंट में तैनात थे और अब उनको पंचकूला मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। अनिल विज ने बिजली निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाओ वरना मुझे सुधारना आता है। बता दें कि इससे पहले विज पिछले दिनों एक एक्सईएन को भी निलंबित कर चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story