Ambala Trains: अंबाला में 4 एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे LHB कोच, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

सावन में करें महाकाल दर्शन, रेलवे ने शुरू की भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन।
Ambala Trains: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। अंबाला में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान रखते हुए अंबाला डिवीजन की चार प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में LHB (लिंक हॉफमैन बुश) कोच की व्यवस्था की जाएगी। रेलवे की ओर से न्यू LHB कोच में जनरल के 4, स्लीपर के 7, एसी 2 और एसी इकोनॉमी के दो-दो, एसी थ्री के 4, एसी फर्स्ट का एक और जेनरेटर और लगेज यान का एक कोच की व्यवस्था की जाएगी। LHB कोच की सुविधा हो जाने के बाद यात्रियों का सफर आरामदायक बनेगा।
कौन सी 4 मुख्य ट्रेन शामिल होगी ?
रेलवे की ओर से ट्रेनों में चंडीगढ़-संगम की ऊंचाहार एक्सप्रेस (14218-14217), काल्का-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (12312-12311), लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (12232-12231) और धौलाधर एक्सप्रेस (14036-14035) में LHB कोच की व्यवस्था की जाएगी।
मौजूदा समय में ICF कोच की सुविधा
बताया जा रहा है कि ऊंचाहार एक्सप्रेस में पहली बार AC इकोनॉमी कोच की व्यवस्था की जाएगी। यह सेवा चंडीगढ़ से 22 जुलाई और प्रयागराज संगम से 23 जुलाई को शुरू कर दी जाएगी। मौजूदा समय में ट्रेन में पुराने ICF कोच की व्यवस्था की गई है। जिनमें एसी थ्री के 6, जनरल के चार, एसी टू के दो, स्लीपर के नौ, एसी फर्स्ट का एक और SLR श्रेणी के दो कोच हैं।
यात्रियों का सफर बनेगा आरामदायक
लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में भी बदलाव किया जा रहा है। मौजूदा ICF कोच की जगह नए LHB कोच में 4 जनरल, 7 स्लीपर, दो सेकेंड एसी, 4 तृतीय एसी, 2 तृतीय एसी इकोनॉमी, एक प्रथम श्रेणी, एक जनरेटर कार और एक दिव्यांग और लगेज समेत गार्ड कोच लगाया जाएगा। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार का कहना है कि LHB कोच लगने से ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी। यात्रियों का सफर सुरक्षित और आरामदायक बनेगा। सुरक्षा मानकों की दृष्टि से इन कोच को सबसे बेस्ट माना गया है।