अंबाला ठगी: अमेरिका भेजने के नाम पर 50 लाख हड़पे, बेटा 6 महीने से लापता, परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी

Human trafficking
X

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी। 

विदेश भेजने के नाम पर मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक पीड़ित पिता ने शिकायत दर्ज कराकर बताया कि उनका बेटे को अमेरिका भेजने का वादा किया गया था, पिछले छह महीने से लापता है।

अंबाला जिले में विदेश भेजने के नाम पर एक बड़े धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें मानव तस्करी का भी गंभीर आरोप है। एक पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका बेटा पिछले छह महीने से गुमशुदा है, और इस मामले के आरोपी अब उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मानव तस्करी का भी आरोप

साहलेपुर गांव के निवासी रघुबीर सिंह ने मुलाना थाने में जनसुई गांव के सुरेन्द्र सिंह उर्फ डिम्पल के खिलाफ शिकायत दी है। रघुबीर सिंह ने अपनी शिकायत में सुरेन्द्र सिंह पर करीब 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मानव तस्करी, और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

अमेरिका जाने का इच्छुक था युवक

शिकायत करने वाले रघुबीर सिंह ने पुलिस से कहा कि उनका बेटा गुरविंदर सिंह अमेरिका जाना चाहता था, 2023 में उन्हें पता चला कि जनसुई गांव का सुरेन्द्र सिंह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है व वह पहले भी कई युवाओं को बाहर भेज चुका है। जानकारी के बाद 6 अगस्त 2023 को रघुबीर सिंह बेटे और भतीजे के साथ आरोपी सुरेन्द्र सिंह से मिलने जनसुई गए।

सीधे हवाई जहाज से भेजने का झांसा, लाखों की वसूली

आरोपी सुरेन्द्र सिंह ने रघुबीर सिंह को विश्वास दिलाया कि वह गुरविंदर को सीधे हवाई जहाज से अमेरिका भेजेगा। उसने इसके लिए कुल 50 लाख रुपये का खर्च बताया और आश्वस्त किया कि गुरविंदर को कोई परेशानी नहीं होगी। उसी दिन, रघुबीर सिंह ने आरोपी को 5 लाख रुपये नकद दिए और बेटे के सभी जरूरी दस्तावेज सौंप दिए।

अक्टूबर 2023 में, आरोपी ने गुरविंदर को अमेरिका भेजने से पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) और शेंगेन देशों की ट्रैवल हिस्ट्री बनाने की जरूरत बताई। इसके लिए उसने UK का वीज़ा आवेदन किया और 8 लाख रुपये की मांग की। रघुबीर सिंह ने शाहबाद पुल के नीचे आरोपी को यह राशि भी नकद सौंप दी।

दुबई भेजा, फिर 'डंकी रूट' से बंधक बनाने का आरोप

शिकायत के अनुसार, 18 दिसंबर 2023 को आरोपी ने गुरविंदर को दुबई भेजा, लेकिन 11 जनवरी 2024 को उसे दुबई से वापस बुला लिया गया। अप्रैल में, आरोपी ने रघुबीर सिंह के खातों में 5 लाख रुपये जमा करवाए और फिर उनसे नकद पैसे ले लिए। इसके बाद, 26 जुलाई 2024 को 2 लाख रुपये और 6 अगस्त 2024 को 8 लाख रुपये नकद फिर दिए गए।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि 7 सितंबर 2024 को, आरोपी ने गुरविंदर को दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट में बिठाकर कहा कि वह वहां से अमेरिका जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। रघुबीर सिंह का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि गुरविंदर को रास्ते में ही 'डंकी रूट' (एक अवैध और खतरनाक मानव तस्करी मार्ग) के जरिए भेजते समय आरोपी के लोगों ने बंधक बना लिया है। आज तक गुरविंदर का कोई पता नहीं चला है। उन्हें यह भी पता चला है कि आरोपी पहले भी कई लोगों के साथ इसी तरह की ठगी कर चुका है।

बेटा लापता, फोन बंद और जान से मारने की धमकी

कई महीने बीत जाने के बाद भी गुरविंदर अमेरिका नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल फोन भी बंद आने लगा। आरोपी सुरेन्द्र सिंह हर बार कोई नया बहाना बनाता रहा – कभी अमेरिका में चुनाव होने की बात, तो कभी दस्तावेज़ों की कमी का हवाला देता रहा। बाद में आरोपी ने फिर 16 नवंबर 2024 को 16 लाख और 18 नवंबर 2024 को 3.64 लाख रुपये की मांग की। जब रघुबीर सिंह ने सख्ती से अपने बेटे के बारे में पूछा और पैसे लौटाने की मांग की, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और साफ कह दिया कि वह न तो पैसे लौटाएगा और न ही गुरविंदर का कोई पता बताएगा।

पुलिस कार्रवाई और लंबित पंचायतें

रघुबीर सिंह ने पहले भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी को लेकर मुलाना थाने में 23 मई को एक पंचायत भी हुई, जिसमें आरोपी ने वादा किया था कि 26 मई तक बेटे गुरविंदर की बात उसके पिता से करवा देगा, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके बाद 26 मई को फिर पंचायत हुई व आरोपी ने 10 दिन का समय मांगा मगर आज तक कोई बात नहीं करवाई है।

शिकायत के आधार पर मुलाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि गुरविंदर का पता लगाया जा सके और दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story