PM Modi Gujarat Visit: गुजरात दौरे पर PM नरेंद्र मोदी, देव मोगरा मंदिर में की पूजा-अर्चना

पीएम मोदी ने देवमोगरा मंदिर में पूजा की।
PM Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे, जहां उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम की शुरुआत सूरत में बन रहे मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर का निरीक्षण करके की। पीएम ने प्रोजेक्ट की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों से बातचीत भी की।
इसके बाद प्रधानमंत्री नर्मदा जिले के डेडियापाडा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध देवमोगरा मंदिर में पंडोरी माता की पूजा-अर्चना की। पंडोरी माता को गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के आदिवासी समुदाय अपनी कुलदेवी मानते हैं। मंदिर में पूजा के बाद मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Devmogra Temple in Narmada.
— ANI (@ANI) November 15, 2025
(Video: ANI/DD) pic.twitter.com/ffehpK0idX
डेडियापाडा में प्रधानमंत्री ने रोड शो भी किया। सड़क किनारे हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग खड़े होकर मोदी का स्वागत करते दिखाई दिए। कार्यक्रम में आदिवासी कलाकारों ने पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा माहौल उत्साहपूर्ण हो उठा।
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। यहां वे 9700 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बने एक लाख नए घरों के गृह प्रवेश कार्यक्रम का हिस्सा भी बनेंगे।
दिन के अंत में प्रधानमंत्री मोदी सूरत एयरपोर्ट पर बिहारी समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। अनुमान है कि बिहार से जुड़े 10 से 15 हजार लोग एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल और हर्ष सांघवी भी मौजूद रहेंगे।
