Bulldozer Action: गुरुग्राम में 200 मकानों पर चलेगा बुलडोजर, 15 सालों से अवैध रूप से था कब्जा

X
गुरूग्राम में 200 घरों पर चलेगा बुलडोजर।
Bulldozer Action in Gurugram: गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों में बसे 200 घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इस काम के लिए उपायुक्त की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
Bulldozer Action in Gurugram: गुरुग्राम के सोहना शहर के वार्ड 13 में स्थित हरियाणा टूरिज्म निगम की करीब साढ़े नौ एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी पर बहुत जल्द बुलडोजर चलाया जाएगा। पर्यटन निगम की मांग पर जिला उपायुक्त ने इस काम के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। पुलिस सहायता मिलते ही निगम अवैध कॉलोनी में बने करीब 200 मकानों पर बुलडोजर चलाएगा।
टूरिज्म निगम की जमीन पर कब्जा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरावली पहाड़ी से सटी वार्ड नंबर 13 में हरियाणा टूरिज्म निगम की यह जमीन पिछले 15 सालों से अवैध रूप से बसी हुई थी। इन मकानों में रहने वाले लोगों ने पक्के मकानों के साथ-साथ झोपड़ियां और पशुपालन के आशियाने भी बनाएं हुए थे। यह भी कहा जा रहा है कि इन परिवारों के लोगों ने पर्यटन विभाग के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था, लेकिन वह असफल रहे अब अदालत ने कॉलोनी को तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं।बार्बेट कॉम्प्लेक्स सोहना के प्रबंधक सुनील शर्मा के मुताबिक, उपायुक्त ने निगम की मांग को स्वीकार किया है, जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी नियुक्त कर दिया गया। सोहना के टोलनी गांव में भी अवैध रूप से फार्म हाउस कॉलोनियां काटने के आरोप में बिल्डर, एजेंट के अलावा तहसीलदार और पटवारी समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।