Delhi crime news: दिल्ली में पिता के सामने बेटे को किया छलनी, खूनी संघर्ष में बदला झगड़ा

Delhi crime news: दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया।आरोपियों ने गाड़ी के सामने से फायरिंग कर दी। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के वक्त युवक के पिता भी साथ थे। इस घटना की जानकारी युवक के पिता ने पुलिस को दी। युवक का नाम अरुण लोहिया बताया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया।
अरुण के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज
पुलिस ने अरुण के पिता के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों की जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने आरोपियों की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि अरुण अपने परिवार के साथ लोहिया नगर में रहता था। अरुण स्क्रैप का काम करता था।
पिता ने की आरोपियों की पहचान
गुरुवार को वह अपने पिता के साथ साकेत कोर्ट गया था। दोपहर लगभग एक बजे महरौली-गुरुग्राम रोड पर छतरपुर मेट्रो स्टेशन के सामने दो बाइक सवार बदमाशों ने अरुण की कार को रोका और फायरिंग शुरू कर दी। अरुण के पिता ने दोनों आरोपियों को पहचान लिया। पिता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले दो बदमाशों की पहचान कर ली गई है। ये दोनों आरोपी मृतक के जानकार थे और आया नगर के ही रहने वाले हैं।
आपसी रंजिश के कारण हुई हत्या
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपियों की पहले से अरुण के परिवार से रंजिश चल रही थी। यह मामला प्रॅापर्टी विवाद व बच्चों के झगड़े का बताया गया है, जो गुरुवार को हत्या तक आ पहुंचा। इसी मामले को लेकर दोनों परिवारों में कई बार झगड़े हो चुके हैं। दोनों पक्षों पर एफआईआर भी दर्ज है। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि अरुण अपने पिता के साथ गुरुवार को एक मामले में साकेत कोर्ट अपना बयान दर्ज करवाने के लिए जा रहे थे, वहां से लौटते समय बदमाशों ने अरुण पर 10 से ज्यादा ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।