निजामुद्दीन में किशोर की गला रेतकर हत्या: दोस्त के प्रेम प्रसंग की बात करने आया था मृतक, हिरासत में 4 आरोपी

Delhi Crime News: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक किशोर का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को मामले की सूचना मिली, तो आनन-फानन में मौके पर पहुंची। जांच में खुलासा हुआ कि प्रेम प्रसंग के कारण लड़के की हत्या हुई है। मृतक अपने दोस्त के प्रेम प्रसंग के लिए आरोपी से बात करने गया था। इसके बाद चार लड़कों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
दक्षिण-पूर्व जिले के डीसीपी रवि सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान 18 वर्षीय मोहम्मद साद के रूप में हुई है। उसके शरीर और गले पर गहरे घाव मिले हैं। साद दो आपराधिक मामलों में शामिल था। किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों की पहचान मुख्य हमलावर और बैटरी मरम्मत करने वाले 18 वर्षीय अल्तमश, रिक्शा चालक और कोट मोहल्ला के हिस्ट्रीशीटर 22 वर्षीय फैजान, 18 वर्षीय अबरार और 18 वर्षीय दिलशाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इन चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, मुख्य हमलावर अल्तमश ने धारदार हथियार से पीड़ित का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि साद के दोस्त अजीम और अल्तमश की बहन जारा के बीच प्रेम संबंध थे। इसके कारण ही साद अल्तमश से बात करने गया था। डीसीपी ने बताया कि 12 मई की रात लगभग 8.30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली। इस कॉल में सूचना मिली कि निजामुद्दीन पश्चिम में नाले के पास एक शव पड़ा है।
पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि मृतक के शरीर पर कई गहरे घाव थे, जिससे पता चला कि युवक की हत्या की गई है। जांच में पता चला कि साद के दोस्त अजीम और अल्तमश की बहन जारा के बीच प्रेम प्रसंग था। इसके लिए साद अल्तमश को बार-बार मना रहा था, लेकिन अल्तमश उसका विरोध करता रहा। कथित रूप से अजीम के लिए साद की मध्यस्थता अल्तमश को पसंद नहीं आई। इससे नाराज होकर उसने साद को मौत के घाट उतार दिया।