Delhi Fraud: बाबा के सत्संग में चल रहा था धोखाधड़ी का खेल, 14 महिलाओं से ठगे 9 करोड़; आरोपी गिरफ्तार

Delhi Fraud Case
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Fraud Case: दिल्ली में बाबा के सत्संग में आने वाली महिलाओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सबूत भी जुटाए हैं।

Delhi Fraud Case: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EWO) ने एक आध्यात्मिक गुरु के 14 श्रद्धालुओं को ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने 14 महिलाओं से दुबई में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी। ठगी का पता चलने पर महिलाओं ने राजौरी गार्डन के रहने वाले मोहित वाधवा उर्फ ​​मनु (44) के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

9 मई को पुलिस ने आरोपी को सुभाष नगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि मोहित वाधवा और उसके साथी गुरुजी नाम के एक आध्यात्मिक बाबा के भक्त थे। वे सभी छतरपुर के बड़े मंदिर में सत्संग में शामिल होने के लिए जाते थे। जहां पर उन्होंने सत्संग में आने वाले भक्तों का विश्वास हासिल किया।

दुबई में इन्वेस्टमेंट का दिया झांसा

दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर अमित वर्मा ने बताया कि आरोपी मोहित वाधवा और उसके साथियों ने श्रद्धालुओं को दुबई की अलग-अलग स्कीम में इन्वेस्ट करके ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया। इसके लिए उन्होंने सत्संग में आने वाली अमीर महिलाओं को निशाना बनाया। आरोपियों ने सितंबर 2017 और सितंबर 2020 के बीच कई किस्तों में 9 करोड़ रुपए इकट्ठा किए। जब महिलाओं को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित गुरप्रीत कौर राय ने पहले शिकायत की, जिसके बाद मामला शुरू हुआ।

इसके बाद और भी परिवारों के लोग आए और पीड़ितों की संख्या 14 तक पहुंच गई। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि आरोपी सिर्फ आश्वासन देते रहे, न तो उन्होंने पैसे लौटाए और न ही कोई डॉक्यूमेंट दिए। पुलिस ने पीडितों के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू की। इसके बाद बैंक के लेनदेन की जांच की गई, जिससे पता चला कि आरोपियों और शिकायतकर्ताओं के बीच लेनदेन हुई है।

आरोपी ने खर्च कर दिए पैसे

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपी मोहित को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से कई डॉक्यूमेंट बरामद किए। डीसीपी ने बताया कि अब तक जुटाए गए सबूतों से आरोपी मोहित वाधवा के खिलाफ लगाए गए आरोप सिद्ध होते हैं। उन्होंने बताया कि वाधवा के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने ज्यादातर पैसे क्रिप्टोकरेंसी में लगा दिए और बाकी अपनी अय्याशी पर खर्च कर दिए।

बता दें कि आरोपी वाधवा 12वीं पास है और उसकी शादी भी हो चुकी है। वह जल्दी अमीर बनना चाहता था, जिसके लिए उसने यह रास्ता अपनाया। वाधवा ने पहले अपने घर पर भी सत्संग का आयोजन करवाया था, जिसमें गुरुजी के भक्त ब़डी संख्या में शामिल होते थे। आरोपी ने श्रद्धालुओं की आस्था का फायदा उठाकर उनका विश्वास जीत लिया और फिर उनसे ठगी की।

ये भी पढ़ें: Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने दो साइबर क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार, व्हॉट्सएप के जरिए ठगी को दिया था अंजाम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story