नैनीताल में दिल्ली की महिला टूरिस्ट से बदसलूकी... पुलिसवाले ने मारा थप्पड़, वायरल वीडियो पर आया पुलिस का बयान

Nainital Police Slapped Delhi Woman: नैनीताल में दिल्ली की एक महिला टूरिस्ट से बदसलूकी का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दिल्ली की महिला टूरिस्ट का आरोप है कि नैनीताल में एक पुलिसवाले ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। महिला ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ नैनीताल में घूमने के लिए गई थी। इस दौरान रामगढ़ क्षेत्र में एक पुलिस चेकपोस्ट पर उन्हें जानबूझकर परेशान किया गया।
महिला का कहना है कि वह अपने दोस्तों के साथ दोपहिया वाहन पर सवार थी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका। पीड़ित महिला का दावा है कि उसने हेलमेट पहना हुआ था और ड्राइविंग लाइसेंस समेत वाहन के सभी डॉक्यूमेंट भी पुलिस को दिखाए। इसके बावजूद पुलिसकर्मी बिना किसी वजह उनसे पूछताछ करने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोग जमकर पुलिसवाले की आलोचना कर रहे हैं। साथ ही उत्तराखंड पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में महिला पुलिस वाले से कहती है 'मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, हेलमेट था, तो क्या दिक्कत है?' इसके जवाब में पुलिसकर्मी ने सवाल किया 'पीछे वाले ने हेलमेट पहना था?' इसके बाद तुरंत महिला ने जवाब दिया कि दोनों ने हेलमेट पहने हुए थे। साथ ही महिला ने दावा किया कि उनके जैसे ही हेलमेट पहने हुए दो पुरुष बाइकर्स भी गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं रोका। इसको लेकर महिला ने पुलिसकर्मी से सवाल किया कि उन लड़कों को क्यों नहीं रोका।
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: छोटू ने कपड़े उतारे... बड़े मियां से कहा- कम ऑन, फिर हो गई भयंकर लड़ाई; देखें Video
इस पर पुलिसकर्मी ने जवाब देने से इनकार करते हुए कहा 'यहीं खड़े हो जाओ और चेकिंग करो हमारे साथ।' इस दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मी से सवाल पूछना जारी रखा, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने मोबाइल छीनकर फेंक दिया। इसके चलते मोबाइल की स्क्रीन कुछ समय के लिए ब्लैक हो गई। हालांकि बैकग्राउंड में उनमें से किसी महिला की चिल्लाते हुए आवाज सुनाई देती है, जिसमें वह कहती है 'तुम्हारी हिम्मत कैसी हुई, क्या कर रहे हो आप ये?'
दिल्ली से घूमने गई थी महिलाएं
पुलिसकर्मी द्वारा मोबाइल फेंके जाने के बाद महिला ने फोन उठाया और बताया कि 'हम लोग दिल्ली से आए हैं घूमने के लिए और ये रैंडम पुलिसवाले हम लोगों को रैंडमली रोक कर खड़े हुए हैं।' महिला ने आगे बताया कि हेलमेट पहने होने के बावजूद वह कह रहे हैं कि हेलमेट सही से नहीं लगाया और ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के बाद भी वह वह यही कह रहा है। महिला ने कहा 'पुलिस वाले ने मेरा फोन फेंक दिया। उसकी हिम्मत कैसी हुई?'
शर्मनाक: @DIGGarhwalRange
— Cyber Huntss (@Cyber_Huntss) April 29, 2025
उत्तराखंड पुलिस @uttarakhandcops की एक और शर्मनाक हरकत सामने आई है जिसमें वे दो महिला पर्यटकों को रोककर परेशान करते नजर आए और उनको थप्पड भी मार दी। उत्तराखंड सरकार @pushkardhami जी को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
ये लोग पर्यटकों को इस तरह परेशान… pic.twitter.com/wfQijrAmJu
बाद में महिला पुलिसकर्मी से सवाल पूछते हुए कहती है 'मारा कैसे? बताओ मेरे पास सब वीडियो है।' इस पर पुलिस अधिकारी जवाब देने के बजाय कहता था है कि यहां पर कोई पंचायत हो रही है क्या? इसके अलावा वह कहता है 'यहां ऐसी बात कर रही हो, घर में पता नहीं क्या करती होगी?' इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर होने के बाद लोग नैनीताल पुलिस से सवाल कर रहे हैं।
नैनीताल पुलिस का बयान आया सामने
इस घटना को लेकर नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बयान जारी करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वाहन चालान से जुड़ा वायरल वीडियो चौकी रामगढ़ क्षेत्र का है, जहां चौकी इंचार्ज गुलाब कंबोज द्वारा चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहन को रोका गया।
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 30, 2025
नैनीताल पुलिस के बयान के मुताबिक, वाहन के पास कोई रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट नहीं था और पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट नहीं पहना था। इसको लेकर चालक और पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी हो गई, जिसका वीडियो चालक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। पुलिस ने अपने पोस्ट में बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Video: दिल्ली मेट्रो में फर्श पर बैठकर भजन गा रही थी महिलाएं, CIFS के जवान पहुंचे तो... हो गया वीडियो वायरल