Noida news: नोएडा के प्रमुख चौराहों पर लगेगी LED स्क्रीन, प्राकृतिक आपदाओं से करेगी अलर्ट

safe city scheme in noida
X
नोएडा के प्रमुख चौरोहों पर सेफ सिटी परियोजना के तहत LED स्क्रीन को लगाया
Noida news: नोएडा के प्रमुख चौरोहों पर सेफ सिटी परियोजना के तहत LED स्क्रीन लगाई जाएंगी। सरकार का कहना है कि इन स्क्रीनों द्वारा आंधी, तूफान, तेज बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा और आपातकालीन स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जाएगा। 

Noida news: नोएडा सरकार द्वारा एक नई योजना बनाई गई है। सरकार नोएडा के प्रमुख चौरोहों पर सेफ सिटी परियोजना के तहत LED स्क्रीन लगाई जाएंगी। इस परियोजना से आंधी, तूफान, तेज बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा और आपातकालीन स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जाएगा। सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से सूचना का प्रसारण किया जाएगा, जिससे आने वाली आपदा से लोग अपना बचाव कर सकें।

प्रमुख चौराहों पर लगेंगी LED स्क्रीन

LED स्क्रीन को प्रमुख चौराहों, मेट्रो स्टेशन के बाहर और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाया जाएगा। इन स्क्रीन पर सामाजिक संदेश, सरकारी नीतियों के साथ-साथ सरकार की और भी सूचनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रदूषण के आंकड़े और अन्य लोकहित के मुद्दों की जानकारी भी दी जाएगी। इस परियोजना को बढ़ावा देने के लिए नोएडा सरकार 227.60 करोड़ रूपए खर्च करेगी। इन LED स्क्रीन को कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ई-रिक्शा योजना: 3500 ऑटो चालकों का सपना पूरा करेगी सरकार; जानें कैसे मिलेगा लाभ

2700 से ज्यादा कैमरे लगाने की तैयारी

वहीं, उत्तर प्रदेश की सेफ सिटी परियोजना और आधुनिक यातायात के प्रबंधन के तहत ग्रेटर नोएडा से नोएडा वेस्ट तक 2700 से ज्यादा कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है। इन कैमरों की मदद से शहर की सुरक्षा के साथ यातायात को भी दुरुस्त किया जाएगा। इन दोनों परियोजनाओं पर काम करने के लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। LED स्क्रीन द्वारा जरूरी सूचना कुछ ही मिनटों में आमजन तक पहुंच जाएगी। सरकार ने करीब 600 स्क्रीन लगाने का फैसला किया है। इन लाइटों से प्रमुख इलाकों पर नजर भी रखी जाएगी।

LED स्क्रीन लगाने के कुछ प्रमुख स्थान

  1. रेलवे स्टेशन
  2. बस टर्मिनल
  3. दिल्ली के सीमावर्ती इलाके
  4. मेट्रो स्टेशन
  5. रिंग रोड
  6. एयरपोर्ट रोड

ये भी पढ़ेंः BPL परिवारों को इमरजेंसी में मिलेंगे 30 हजार; ऐसे करें अप्लाई

(Edited By: Sapna kumari)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story