Operation Sindoor: वायुसेना ने चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट नियंत्रण में लिया, इन हवाई अड्डों से नागरिक उड़ानें रद्द

many flights After Operation Sindoor
X
चंडीगढ़ और अमृतसर समेत कई रूटों पर उड़ानें प्रभावित
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय उड़ानों पर असर देखा गया है। जम्मू कश्मीर समेत कई रूटों पर आगामी आदेशों तक उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए विमान कंपनियों ने बाकायदा एडवाइजरी की है।

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर का असर उड़ानों पर भी देखा गया। सबसे पहले कश्मीर से होने वाली हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया। इसके बाद वायु सेना ने चंडीगढ़ और अमृतसर हवाई अड्डे को अपने नियंत्रण में ले लिया। इसकी पुष्टि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ अजय कुमार ने की है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमृतसर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 10 मई तक के लिए नागरिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अगले आदेश तक 52 घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट रद्द रहेंगी। बीकानेर, नांदेड़, हिंडन, किशनगढ़, भुज और ग्वालियर एयरपोर्ट समेत कई रूटों पर भी हवाई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं। यात्रियों को बताया गया है कि टिकट रद्द होने पर नियमानुसार किराये की क्षतिपूर्ति की जाएगी। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न आए, इसके लिए हवाई कंपनियों ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

एयर इंडिया ने रद्द की ये फ्लाइट
एयर इंडिया ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि श्रीनगर, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, राजकोट और चंडीगढ़ से आने जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द किया गया है। इसके अलावा अमृतसर जाने वाली दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दिल्ली डायवर्ट किया गया है। एयर इंडिया ने हेल्प लाइन नंबर 011-69329999 जारी किया है, जहां आप अपनी फ्लाइट को लेकर पुख्ता जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इंडिगो और स्पाइसजेट ने भी जारी की एडवाइजरी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडिगो ने भी कई उड़ानों को रद्द कर दिया है। बताया है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, धर्मशाला, बीकानेर और चंडीगढ़ की उड़ानें प्रभावित हैं। वहीं, स्पाइसजेट ने भी धर्मशाला, लेह, श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़ और अमृतसर के लिए उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। दोनों विमान कंपनियों ने यात्रियों को यात्रा करने से पहले फ्लाइट का स्टेट्स अवश्य चेक करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: भारत की PAK पर एयर स्ट्राइक, 90 से ज्यादा आतंकी ढेर; जैश-लश्कर के हेडक्वार्टर तबाह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story