स्कूल में 5 साल की बच्चे से दुर्व्यवहार: महिला टीचर ने किया अमानवीय व्यवहार, मुंह पर टेप चिपका बांधे हाथ-पैर

Delhi Crime News: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल के दिव्यांग बच्चे के साथ महिला टीचर के दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। महिला टीचर ने बच्चे के हाथ-पैर बांधकर उसके मुंह पर टेप चिपका दिया था। हालांकि कुछ देर बाद उसने बच्चे को छोड़ दिया। इसके बाद बच्चा दूसरी कक्षा में जा रहा था, तभी दूसरी महिला टीचर ने उसकी हालत देखकर उससे बात की। बच्चे ने रोते-रोते अपनी दास्तां सुनाई। इसके बाद स्कूल की सीसीटीवी फुटेज निकाली गई, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हो सका। सीसीटीवी फुटेज में महिला टीचर बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार करती दिखाई दे रही है।
अचानक टीचर की पड़ी नजर, हुआ मामले का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, ये घटना 25 अप्रैल 2025 को हुई थी। छात्र पहली कक्षा से दूसरी कक्षा की ओर जा रहा था, तभी एक दूसरी टीचर ने उसका चेहरा देखा और अनुमान लगाया कि बच्चे को थप्पड़ मारा गया है। टीचर ने बच्चे से पूछा कि तुमको किसी ने पीटा है, तब बच्चे ने सारी कहानी बताई।
ये भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर के रूप में दिल्ली में छिप रहे बांग्लादेशी नागरिक, बचने के लिए करा रहे इलाज और सर्जरी
बच्चे ने बताई आपबीती
बच्चे ने बताया कि आरोपी टीचर ने पहले उसके हाथ बांधे फिर मुंह पर भी टेप लगा दिया, जिससे बच्चा चिल्ला न सके। इसके बाद आरोपी टीचर से पुछताछ हुई, जिसमें उसने कहा कि बच्चा उसकी बात नहीं सुन रहा था और वह उसे लगातार परेशान कर रहा था, जिसके कारण उसने ये कदम उठाया।
आरोपी शिक्षिका को अनिवार्य छुट्टी पर भेजा
इस पूरी घटना का खुलासा होने का बाद आरोपी शिक्षिका को काम से निकाल दिया गया। स्कूल प्रिंसिपल ने स्थानीय पुलिस को कॉल के माध्यम से इस मामले की सूचना दी। साथ ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की हार्ड-डिस्क भी सौंप दी। पुलिस ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित बच्चे के मेडिकल परीक्षण के साथ उसकी काउंसलिंग भी करवाई गई, जिसमें उसकी व्यक्तिगत समस्याओं, चिंताओं और लक्ष्यों पर चर्चा कर उन्हें हल करने के तरीके पर भी चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद: बीच सड़क पर इत्र व्यापारी को मारी गोली, लूटपाट की आशंका
(Edited By: Sapna Kumari)