Delhi Murder: दिल्ली में लिव इन पार्टनर की पीट-पीटकर हत्या, इस बात पर भड़का 'सनकी' आशिक

Live-in-relationship Manipur boy beats his girlfriend
X
लव इन पार्टनर की पीट-पीटकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मणिपुर की रहने वाली युवती दिल्ली के मुनरिका में अपने पार्टनर के साथ लव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। उसके प्रेमी ने एक छोटी सी बात पर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी भी मणिपुर का ही रहने वाला है।

दिल्ली साउथ वेस्ट से बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने शक के चलते अपनी लव इन पार्टनर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मणिपुर निवासी 27 वर्षीय लहिंग जनेंग के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लहिंग जनेंग करीब दो सालों से मुनिरका इलाके में जगमिनथांग उर्फ जंगमिंथ के साथ लव इन रिलेशनशिप मे रह रही थी। पूछताछ में पता चला है कि लहिंग के चरित्र को लेकर जंगमिंथ शक करता था। कुछ दिन पहले उसने लहिंग को उसके पूर्व प्रेमी के साथ देखा था, जिससे वो भड़क गया और दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

इसके बाद लहिंग ने सात अप्रैल को फिर से अपने दोस्तों को पार्टी के लिए बुलाया। यह देखकर जंगमिथ फिर से भड़क गया। आरोप है कि इसके बाद उसने लहिंग को बुरी तरह से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसे लहुलूहान हालत में छोड़कर भाग निकला। जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तो टीम मौके पर भेजी गई। बुरी तरह से घायल युवती को पास के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

किशनगढ़ थाना पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। उसने अपना जुर्म भी कबूला है। आरोपी के पास से खून से सना कपड़ा और मोबाइल बरामद किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Also read: दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर पर चाकू से वार, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का भी खुलासा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story