Air India Flights: सितंबर से फिर दिल्ली और गया के बीच सीधी उड़ान भरेगी एयर इंडिया, हजारों पर्यटकों को मिलेगी राहत

Air India Flight from Delhi to Gaya: दिल्ली से गया और खासकर बोधगया के लिए हर साल लगभग लाखों देशी-विदेशी यात्री सफर करते हैं। इसके लिए फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के पास केवल इंडिगो की फ्लाइट का ही ऑप्शन था। हालांकि अब लंबे अरसे बाद एयर इंडिया ने दोबारा अपनी फ्लाइट शुरू करने का फैसला लिया है। 1 सितंबर 2025 से गया से दिल्ली के बीच एयर इंडिया की सीधी फ्लाइट उड़ान भरेगी।
पर्यटन और व्यापार में होगी बढ़ोतरी
एयर इंडिया के इस कदम से न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि कोविड-19 के बाद एयर इंडिया ने गया-दिल्ली रूट पर अपनी सेवाओं को बंद कर दिया था। तब से केवल इंडिगो की फ्लाइट ही इस रूट पर उड़ान भरती थीं। इसके कारण लोगों को सीटों की कमी और किराए में बढ़ोतरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
अब एयर इंडिया के वापस आने के बाद इंडिगो और एयर इंडिया में प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी, जिसके कारण किराए में कमी और सीटों की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। अब दिल्ली और गया के बीच सीधी फ्लाइट मिलने से यात्रियों के समय की बचत होगा और साथ ही यात्रा आसान हो जाएगी।
दिल्ली से गया के बीच चलेंगी ये फ्लाइट
एयर इंडिया की दिल्ली से गया के बीच की ये फ्लाइट दैनिक होगी, जो 01 सितंबर से शुरू होनी प्रस्तावित है। इसके लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। फ्लाइट एआई 429 दिल्ली से दोपहर 14:30 बजे टेक ऑफ करेगी और शाम 04.05 बजे गया में लैंड करेगी। वहीं वापसी के समय एआई 430 गया से शाम 04 बजकर 40 मिनट पर टेक ऑफ करेगी और शाम 06 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया की उड़ान दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली रूट पर चला करती थीं। हालांकि कोविड-19 के बाद एयर इंडिया ने इस रूट पर अपनी सेवा देना बंद कर दिया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली से राजस्थान के बीच फर्राटा भरेगी नमो भारत ट्रेन: गुरुग्राम में बनेंगे 17 स्टेशन, जानें कब तक होगी तैयार?
(Edited By: Deepika)