Operation Nader: विमान से बांधकर सबूत दिखाना चाहिए... मनजिंदर सिरसा ने किसके लिए कही ये बात

सेना पर सवाल उठाने वालों पर बीजेपी का पलटवार।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के छह दिन बाद भी सियासत जारी है। विपक्ष जवाब मांग रहा है कि पाकिस्तान से POK लेने का अवसर क्यों गंवा दिया? इसके अलावा सेना की ओर से गुरुवार को ऑपरेशन नादेर के तहत तीन आतंकियों के ढेर होने पर भी सियासत की जा रही है। ऐसे में दिल्ली के सांसद मनजिंदर सिंह सिरसा और विधायक रविंद्र नेगी ने विपक्ष पर तीखा पलटवार किया है।
मनजिंदर सिरसा ने विपक्ष को दिया करारा जवाब
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिरसा ने भी सेना के नादेर ऑपरेशन पर सवाल उठाने वालों पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इस बार जो भी सबूत मांगेगा, सेना और वायुसेना को उसे विमान में बांधकर ऊपर से सबूत दिखाना चाहिए। कांग्रेस पर कहा कि वो कभी भी देश के पक्ष में नहीं बोलती है। वह सिर्फ चीन और रूस के पक्ष में ही बोलती है। कांग्रेस के कई नेता देशभक्त हैं, जिन्हें कांग्रेस में घुटन महसूस होती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ज्यादातर नेता गांधी परिवार को अपना आदर्श मानते हैं और सिर्फ उन्हें की भाषा बोलते हैं। सपा सांसद राम गोपाल यादव के बयान पर कहा कि अगर भारतीय सेना पर टिप्पणी करनी है तो उनकी बहादुरी देखिए, उनकी जाति नहीं। बता दें कि सपा सांसद रामगोपाल ने पहले तो व्योमिका सिंह का नाम दिव्या सिंह लिया था। फिर कहा कि उन्हें कोई नहीं जानता है। वे हरियाणा की...। इसके बाद भी उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणियां जारी रखी, जिससे भाजपा भड़क गई है।
#WATCH | On Operation Nader, Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, "I believe that whoever asks for proof this time, the army and air force should tie him in a plane and take him along to show him from above. Congress never speaks in favour of the country. It only speaks in… pic.twitter.com/lkkdn0a9q0
— ANI (@ANI) May 16, 2025
रविंद्र नेगी बोले- सेना के प्रति सम्मान बढ़ाना चाहिए
बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने कहा कि हम सभी को सशस्र बलों के साहस के प्रति सम्मान बढ़ाना चाहिए। सेना ने जो कुछ हासिल किया, उसकी प्रशंसा के लिए शब्द कम है। जब एक सैनिक सीमा पर लड़ता है, तो आप अपने घरों में सुकून की नींद लेते हैं। जब वह सीमा पर आपके हितों के लिए लड़ने के लिए अपना घर परिवार छोड़कर जाता है और फिर कुछ घटिया राजनेता गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं, तो इससे सेना के मनोबल को ठेंस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि हमें सेना के प्रति हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखनी चाहिए।