Delhi Medical Council: दिल्ली सरकार ने भंग किया DMC, स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताई ये वजह

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह
Delhi Health Department: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) को भंग कर दिया है। इसके बारे में स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब एक नई दिल्ली मेडिकल काउंसिल का गठन किया जाएगा।
बता दें कि पिछले काफी समय से DMC में कई गड़बड़ियां सामने आ रही थीं, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डीएमसी की वर्किंग कमेटी को भंग करने के लिए उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव को शुक्रवार को एलजी की ओर से मंजूरी दे दी गई।
नई DMC का होगा गठन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि DMC में फाइनेंशियल कमियों के अलावा भी कई अन्य गड़बड़ियां थीं। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी। मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि DMC को लेकर कई गुमनाम शिकायतें भी मिली हैं, उनकी भी जांच करवाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब तक यह मुद्दा खत्म नहीं हो जाता है, तब तक के लिए इसे भंग करने का फैसला लिया गया है। मंत्री पंकज सिंह ने बताया कि अब एक नई DMC का गठन किया जाएगा।
#WATCH | On Delhi Health Ministry dissolved Delhi Medical Council (DMC), Delhi Health Minister Pankaj Kumar Singh says, "There were many shortcomings, including financial irregularities...There were many complaints...so we decided to dissolve the DMC until a new DMC is formed..." pic.twitter.com/7M97cGVjTh
— ANI (@ANI) May 16, 2025
क्या होती है DMC?
बता दें कि दिल्ली मेडिकल काउंसिल एक ऐसी संस्था है, जिसे कानूनी तौर पर सितंबर 1998 में बनाया गया था। DMC को दिल्ली सरकार की ओर से चिकित्सा क्षेत्र की कई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके मुताबिक, DMC एक रजिस्टर बनाने के साथ ही डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करती है। इसके अलावा उसे किसी डॉक्टर के खिलाफ जनता से मिली शिकायतों की जांच के साथ कार्रवाई करने का भी अधिकार है। साथ ही DMC की जिम्मेदारी होती है कि कोई अयोग्य व्यक्ति डॉक्टर का काम न करे।
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: गंभीर वायु प्रदूषण के बीच हार्ट के मरीजों को रहना होगा अलर्ट! जानिए क्या हो सकती हैं समस्याएं?