Delhi Air Pollution: पाकिस्तान से आई धूलभरी हवा, दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर, GRAP-1 लागू

पाकिस्तान से आई धूलभरी हवा, दिल्ली में बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर, GRAP-1 लागू
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में उत्तरी पाकिस्तान से आई धूलभरी हवा ने एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ा दिया है। इसे देखते हुए शहर में कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमेटी की ओर से GRAP-1 लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Delhi Air Pollution: पाकिस्तान से आ रही धूल अब पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली एनसीआर में प्रवेश कर गई है। इसकी वजह से शहर में वायु प्रदूषण एक बार फिर से बढ़ने लगा है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-I) की पाबंदियों को फिर से लागू कर दिया गया है। धूल के कारण वायु गुणवत्ता "खराब" श्रेणी में पहुंच गई है। 16 मई (शुक्रवार) को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 278 दर्ज किया गया था, इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। IMD के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान से आई धूल ने दिल्ली की हवा में जहर घोल दिया है।

CAQM की सब कमेटी ने की बैठक

प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर को देखते हुए शुक्रवार को एक बार फिर कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ( CAQM) सब कमिटी की रिव्यू मीटिंग हुई। जिसमें बताया गया कि प्रदूषण का स्तर दूसरे राज्यों से आ रही धूल के कारण बढ़ रहा है। 17 मई को यह खराब स्तर पर रहेगा। सब कमिटी ने GRAP-1 लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

GRAP-1 के तहत कौन-से उपाय हैं शामिल?

  • वाहनों के इंजन को ठीक से ट्यून करना।
  • वाहनों में उचित टायर प्रेशर बनाए रखना।
  • वाहनों के पीयूसी प्रमाणपत्रों को अपडेट रखना।
  • वाहन को निष्क्रिय न रखना और लाल बत्ती पर इंजन बंद करना।
  • प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हाइब्रिड वाहनों या ईवी को प्राथमिकता दें।
  • खुले स्थानों पर कूड़ा-कचरा न फैलाएं/कूड़े का निपटान न करें।
  • जिन वाहनों की आयु सीमा समाप्त हो गई है, यानी जो 10 से 15 साल पुराने डीजल/पेट्रोल वाहन नहीं चलाना चाहिए।

आने वाले दिनों में प्रदूषण स्तर कैसा रहेगा?

शुक्रवार को दिल्ली का एक्यूआई 278 रहा। गाजियाबाद का 227, ग्रेटर नोएडा का 191, गुरुग्राम का 267 और नोएडा का 240 दर्ज किया गया। दूसरी तरफ ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 17 मई को स्थिति खराब होने के बाद 18 और 19 मई को प्रदूषण सामान्य स्तर पर रहेगा। इसके बाद अगले तीन दिनों तक यह सामान्य से खराब रह सकता है।

सीएक्यूएम की ओर से दिल्ली एनसीआर के सभी संबंधित अधिकारियों को GRAP-1 के सभी उपायों को तुरंत लागू करने आदेश दिए हैं। विभाग के अनुसार शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा , 51 और 100 को संतोषजनक, 101 और 200 को मध्यम, 201 और 300 को खराब, 301 और 400 को बहुत खराब और 401 और 500 को गंभीर माना जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story