Ghaziabad News: हिंडन एलिवेटेड रोड पर इन 2 जगहों पर बनेंगे रैंप, गाजियाबाद के यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

हिंडन एलिवेटेड रोड पर 2 रैंप बनाने की तैयारी
Ghaziabad News: गाजियाबाद में हिंडन एलिवेटेड रोड पर 2 जगहों पर रैंप बनाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से प्रस्ताव पेश किया गया है। GDA के अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में करीब 200 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसके तहत हिंडन एलिवेटेड रोड पर इंदिरापुरम और वसुंधरा में रैंप बनाए जाएंगे।
इस प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए जल्द ही राज्य सरकार को प्रपोजल भेजा जाएगा। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश हाउसिंग और डेवलपमेंट बोर्ड के अधिकारियों की ओर से GDA से अनुरोध किया गया था कि वसुंधरा और सिद्धार्थ विहार टाउनशिप से हिंडन एलिवेटेड रोड तक पहुंच आसान बनाई जाए।
इन दो जगहों पर बनेंगे रैंप
गाजियाबाद में 10.3 किमी लंबाई वाले हिंडन एलिवेटेड रोड पर दो जगहों पर रैंप बनाए जाएंगे। इनमें एक ऑन रैंप इंदिरापुरम में राज नगर एक्सटेंशन से यूपी गेट तक जाने वाले कैरिजवे पर बनाया जाना है। वहीं, दूसरा ऑफ-रैंप वसुंधरा में यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक जाने वाले कैरिजवे पर बनाने के तैयारी है। बता दें कि हिंडन एलिवेटेड रोड में करहेड़ा रोटरी पर और यूपी-गेट पर एक-एक एंट्री/एग्जिट प्वाइंट है।
इसके अलावा राज नगर एक्सटेंशन से आने वाले यात्रियों के लिए इंदिरापुरम में एक एग्जिट प्वाइंट मौजूद है। GDA के एक अधिकारी ने बताया कि दो नए रैंप बनने से ट्रांस-हिंडन क्षेत्रों के वाहन चालकों को एलिवेटेड रोड तक पहुंचने में ज्यादा आसानी होगी।
इन यात्रियों को एलिवेटेड रोड तक पहुंचने में होगी आसानी
बता दें कि हिंडन एलिवेटेड रोड पर दो रैंप बनने से सिद्धार्थ विहार और वहां के आसपास के यात्रियों को एलिवेटेड रोड तक पहुंचने में आसानी होगी। साथ ही यहां से होते हुए दिल्ली पहुंचने में भी मदद मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ विहार एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है, जिसका अभी काम चल रहा है। ऐसे में यहां पर बसने वाले निवासियों को गाजियाबाद से सीधे दिल्ली पहुंचने की जरूरत पड़ेगी।
ये भी पढ़ें: नोएडा-दिल्ली और गाजियाबाद में जाम से मिलेगी राहत: सीएमपी प्लान होगा पेश, करेगा इकोनॉमिक ग्रोथ इंजन का काम