Ex CJI Chandrachud: पूर्व CJI चंद्रचूड़ बने NLU में प्रोफेसर, क्या मिलेगी सैलरी-सुविधाएं, कितनी मिल रही पेंशन

पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ अब एनएलयू में बने प्रोफेसर।
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर का ऑफर स्वीकार कर लिया है। उनके इस फैसले को कानूनी शिक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University, Delhi) ने इसकी जानकारी स्वयं अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दी है। NLU ने एक्स पर लिखा कि जस्टिस चंद्रचूड़ का प्रोफेसर के रूप में स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं। पोस्ट में जस्टिस चंद्रचूड़ के साथ NLU के कुलपति जीएस वाजपेयी की तस्वीर लगी है। जस्टिस चंद्रचूड़ को बतौर प्रोफेसर कितना वेतन और सुविधाएं मिलेंगी, आगे जानिये विस्तार से...
पूर्व CJI को कितनी मिल रही पेंशन
डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीजेआई को बतौर पेंशन 16 लाख 80 हजार रुपये प्लस भत्ता और अन्य सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा 20 लाख रुपये की ग्रेच्युटी राशि है। सुविधाओं की बात करें तो पूर्व सीजेआई को आवास पर 24 घंटे सुरक्षा, रिटायरमेंट से 5 साल तक निजी सुरक्षा गार्ड की सुविधा, दिल्ली में छह महीने तक किराया मुक्त टाइप VII आवास, जीवनभर के लिए घरेलू सहायक और ड्राइवर, एयरपोर्ट पर औपचारिक लाउंज, मुफ्त आवासीय टेलीफोन, मोबाइल फोन, ब्रांडबैंड, मोबाइल डेटा या डेटा कार्ड के लिए 4200 रुपये प्रति माह भुगतान मिलता है। आगे जानिये बतौर प्रोफेसर जस्टिस चंद्रचूड़ को कितना वेतन मिलेगा?
We are profoundly honoured to welcome Dr. Justice D.Y. Chandrachud, former Chief Justice of India, as a Distinguished Professor at National Law University Delhi. pic.twitter.com/M79QrFU8TL
— National Law University Delhi (@NLUDofficial) May 15, 2025
पूर्व CJI चंद्रचूड़ को बतौर प्रोफेसर इतना मिलेगा वेतन
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि जस्टिस चंद्रचूड़ को बतौर प्रोफेसर कितनी सैलरी मिलेगी। लेकिन 7वें वेतन आयोग के न्यूनतम मानकों के अनुरूप उनके मासिक वेतन को लेकर मीडिया संस्थानों ने अनुमान जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिस चंद्रचूड़ को बतौर प्रोफेसर मूल वेतन के रूप में 1 लाख 82 हजार 200 रुपये प्लस 55 फीसद महंगाई भत्ते के हिसाब से 1 लाख 210 रुपये, किराया भत्ते के लिए 54660 रुपये और यात्रा भत्ते के लिए 11 हजार 160 रुपये बनते हैं।
इस तरह से कुल मासिक वेतन 3 लाख 48 हजार 230 रुपये बनता है। लेकिन, राष्ट्रीय पेंशन योजना, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना और आयकर के रूप में 70 हजार 298 रुपये की कटौती होती है। ऐसे में इन हैंड सैलरी लगभग 2.48 लाख रुपये बनती है।