Delhi Firing Incident: छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, कार सवार युवक पर जानलेवा हमला, जांच जारी

छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, कार सवार युवक पर जानलेवा हमला, जांच जारी
X
Delhi Crime News: छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक कार सवार युवक पर कई राउंड फायरिंग की गई। इस फायरिंग में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Delhi Crime News: दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं। आए दिन किसी न किसी पर जानलेवा हमले की खबरें आती रहती हैं। एक बार फिर दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास से फायरिंग की घटना सामने आई है। यहां मेहरौली-गुरुग्राम रोड पर छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने स्कॉर्पियो सवार युवक पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। युवक बुरी तरह से घायल हो गया।

अस्पताल में भर्ती पीड़ित

इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बदमाशों ने लगभग 10 राउंड फायरिंग की। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

निजी दुश्मनी में किया गया हमला

पीड़ित की पहचान अरुण लोहिया के रूप में हुई है। पीड़ित अपनी कार से आर्य नगर जा रहा था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ये मामला निजी दुश्मनी का लग रहा है। इस मामले में पीड़ित आरोपी को जानता है और वो उसी के गांव का निवासी है। दोनों पक्षों के पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में भी जांच शुरू कर दी है। वहीं फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल

फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाशों ने एक स्कॉर्पियो कार पर कई राउंड फायरिंग की। घटना में कार में बैठा शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। फायरिंग के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा सूचना मिलते ही डीसीपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story