Delhi: दिल्ली में एक परिवार ने पिया जहरीला केमिकल, पिता और 2 बच्चों की मौत; 1 की हालत गंभीर

Panipat Murder Case
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi news: दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक दम्पति नें अपने दो बच्चों के साथ सोमवार सुबह केमिकल पी लिया। इस मामले की शुरुआत में पुलिस ने प्राथमिक जांच में आर्थिक तंगी को मौत का कारण बताया है।

Delhi news: राजधानी दिल्ली के भारत नगर इलाके के रहने वाले एक परिवार ने केमिकल पी लिया। इस घटना में इलाज के दौरान पति और दोनों बच्चों की मौत हो गई। प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस ने आत्महत्या के पीछे आर्थिक तंगी की वजह बताई है। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया।

बाइक के हॉर्न बानाता था कारोबारी

पुलिस ने बताया कि पहले 45 वर्षीय हरदीप सिंह पत्नी हरजीत कौर और दो बच्चों के साथ चंदर विहार में रहते थे। हरदीप सिंह इसी साल वैशाखी के दिन यहां रहने आए थे। हरदीप सिंह की डीएसआईडीसी परिसर में एक किराए की दुकान है। जिसमें वह बाइक का हार्न बनाने का काम करते थे। हरदीप सिंह बेटा जगजीश 16 वर्षीय और बेटी 15 वर्षीय हरगुल कौर के साथ रहता था।

दुकान में पिया केमिकल

परिजनों के अनुसार, हरदीप अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रविवार की रात को ही गायब हो गया था। सुबह परिवार के साथ अपनी दुकान में पहुंचे। दुकान में जंग को रोकने के लिए जंग रोधक केमिकल रखा हुआ था। इस केमिकल को पूरे परिवार ने पी लिया। जब धीरे-धीरे परिवार की हालत बिगड़ने लगी, तभी बेटे जगदीश ने अपनी बुआ अवतार कौर को फोन कर आत्महत्या की सूचना दी। इसके बाद हरदीप और दोनों बच्चों को हिंदूराव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान हरदीप और दोनों बच्चों की मौत हो गई।

कारोबार चल रहा था मंदा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके चलते अभी तक मामले का ठीक से खुलासा नहीं हो पाया। पुलिस का कहना है कि आर्थिक तंगी के की वजह से परिवार ने सुसाइड किया है। बताया जा रहा है कि उनका कारोबार कम चल रहा था और खर्च ज्यादा हो रहा था। हरदीप बच्चों की फीस भी नहीं दे पा रहा था। परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। इसलिए वह काफी परेशान रहने लगा था। इन परेशानियों के चलते उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर सबूत जुटाए हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: रोहिणी में बीच सड़क पर युवक की हत्या, बदमाशों ने दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में मारी गोली

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story