Delhi Metro: रैपिडो-गूगल मैप से लेकर टेलीग्राम बॉट तक..., अब 10 से ज्यादा ऐप्स से बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के लिए टिकट बुक करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ साझेदारी की है। इसके चलते अब लोग दिल्ली मेट्रो की टिकट 10 से ज्यादा अलग-अलग ऐप से बुक कर सकते हैं। इनमें गूगल मैप्स, रैपिडो, रेडबस, वन टिकट, नम्मायात्री, चार्टर, ईजमाईट्रिप, हाईवे डिलाइट, माइल्स एंड किलोमीटर्स (टेलीग्राम बॉट), टुमोक और यात्री रेलवे शामिल हैं।
DMRC की इस पहल से दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक करने के लिए अलग से ऐप से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि रोजाना करीब 60 लाख से ज्यादा यात्री दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं।
कैसे बुक कर सकते हैं टिकट?
DMRC की टिकट बुक करने की सेवाएं अब केवल दिल्ली मेट्रो के ऐप पर ही नहीं, बल्कि मोबिलिटी ऐप, ट्रैवल प्लेटफॉर्म और टेलीग्राम बॉट पर भी मिलेंगी। इसके तहत अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे शहर से दिल्ली आने के लिए रेडबस ऐप के जरिए बस का टिकट बुक करता है, तो इसी ऐप से वह दिल्ली मेट्रो का भी टिकट खरीद सकता है। इसके लिए उसे किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं है।
इसी तरह बहुत से लोग शहर में एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने के लिए रैपिडो ऐप का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब लोग इसी प्लेटफॉर्म से मेट्रो का भी टिकट बुक कर पाएंगे। यानी कि अब घर बैठे ही एक साथ पूरे सफर की प्लानिंग कर सकते हैं।
क्या है इसका मकसद?
DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि ONDC के साथ की गई साझेदारी का मकसद है कि दिल्ली मेट्रो के सफर को ज्यादा आसान बनाया जाए और उन डिजिटल प्लेटफॉर्म को शामिल किया जाए जिनका इस्तेमाल लोग पहले से ही कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली मेट्रो डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क में शामिल होने वाली देश की पहली बड़ी अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम बन गई है।
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: करोल बाग मेट्रो स्टेशन बेस्ट की दौड़ में विजयी, जानें सर्वश्रेष्ठ डिपो का अवॉर्ड किसे मिला?