Delhi Traffic Police: दिल्ली में यमुनापार की सड़कें होंगी सिग्नल फ्री, यू-टर्न सिस्टम दिलाएगा जाम से राहत

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Traffic Police: यमुनापार में जिन सड़कों पर ट्र्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिलती है, उन्हें अब सिग्नल-फ्री किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इसे लेकर काम शुरू कर दिया गया है। योजना के तहत सड़कों के सिग्नल को बंद करके यू-टर्न व्यवस्था लागू की जाएगी। इस पहल से सिग्नल पर लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा और सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने कुछ सड़कों पर सिग्नल बंद कर यू-टर्न व्यवस्था लागू की थी, जिसका रिजल्ट अच्छा आया था। ऐसे में अब पुलिस यमुनापार की अन्य सड़कों पर भी यह व्यवस्था लागू करेगी।
किन रास्तों को किया जाएगा सिग्नल फ्री ?
योजना के अनुसार ट्रैफिक पुलिस अब कड़कड़ी मोड़ का सिग्नल बंद करने का प्लान कर रही है। कड़कड़ी मोड़ आईटीओ तक आता है। ऐसा कहा जाता है कि इस रास्ते पर पर पांच जगहों से ट्रैफिक आता है। इस सिग्नल को बंद कर यू-टर्न व्यवस्था लागू की जाएगी। मौजूदा समय में यहां पर वाहनों के दबाव के कारण व्यस्ततम समय में जाम की स्थिति बन जाती है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यू-टर्न व्यवस्था लागू हो जाने के बाद ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
कड़कड़ी मोड़ से मास्टर सोमनाथ मार्ग तक जाने वाला भारतेंदु हरिश्चंद्र रास्ते को भी सिग्नल फ्री किया जाएगा। यह रास्ता कड़कड़डूमा की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए जरूरी है। यहां पर भी व्यस्ततम समय पर सिग्नलों के पास जाम की स्थिति बनती है। इसके अलावा मास्टर सोमनाथ मार्ग, महाराजा सूरजमल रास्ते को भी बंद किया जाएगा।
सड़कों पर क्यों लगता है ट्रैफिक जाम?
ट्रैफिक पुलिस की ओर से स्वामी दयानंद मार्ग पर 6 किलोमीटर की दूरी में 7 सिग्नल बंद करने की योजना बनाई गई है। इस रास्ते पर दो लाख से ज्यादा गाड़ियों का आना-जाना होता है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस रास्ते पर अन्य दो रास्ते भी कनेक्ट हैं, यहां पर भोलानाथ नगर में शाहदरा और आईपी एक्सटेंशन स्थित पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त के कार्यालय बने हुए हैं। इसके अलावा इन रास्तों पर जगतपुरी में मार्बल की एक बड़ी मार्केट है। मार्केट के पास कड़कड़डूमा कोर्ट भी है। जिसकी वजह से यहां पर ट्रैफिक की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है।
यात्रियों का बचेगा समय
जगतपुरी से आजाद नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर सर्विस लेन भी बनी हुई है, ऐसा सामने आया है कि इस लेन पर अवैध पार्किंग के साथ दुकानदार सामान लगा देते हैं। जिसकी वजह से लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है। जगतपुरी से केशव चौक जाने वाले रास्ते की तुलना में केशव चौक से जगतपुरी की ओर आने वाला रास्ता ढाई फीट ऊंचा है। पुलिस इसे लेकर पीडब्ल्यूडी से मांग करेगी कि दोनों रास्तों को बराबर किया जाए, ताकि यू-टर्न बनाने में आसानी हो। यू-टर्न बन जाने के बाद चालकों का 10 से 15 मिनट का समय बचेगा।