केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक 66 IAS और IPS अफसरों का तबादला, देखें पूरी सूची

केंद्र सरकार ने 66 आईएएस और आईपीएस का किया तबादला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली से लेकर जम्मू कश्मीर और अंडमान निकोबार तक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। अरुणाचल प्रदेश, गोवा और मिजोरम के अलावा केंद्र शासित प्रदेशों के कैडर के 66 आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि यह फेरबदल जम्मू कश्मीर, दिल्ली और अन्य केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली से 21 IAS और 23 IPS अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें या तो दिल्ली से बाहर भेजा गया है या तो वापस लाया गया है। गृह मंत्रालय के आदेशों पर नजर डालें तो दिल्ली के 21 आईएएस अधिकारियों में से 11 वरिष्ठ अधिकारियों को दिल्ली से बाहर भेजा गया है। वित्त विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर कार्यरत आशीष चंद्र वर्मा को दिल्ली से बाहर भेजा गया है। 1994 बैच के आईएएस अधिकारी वर्मा के पास वित्त, राजस्व, गृह, सिंचाई समेत कई महत्वपूर्ण विभागों में प्रमुख सचिव स्तर की जिम्मेदारी संभालने का अनुभव रहा है।
आम आदमी पार्टी से हमेशा टकराव की स्थिति रही
आशीष चंद्र वर्मा और आम आदमी पार्टी के बीच हमेशा टकराव की स्थिति देखी गई थी। आप सरकार ने उन पर दिल्ली जल बोर्ड का फंड रोकने, पानी के बिल में छूट की स्कीम रोकने और महिला सम्मान राशि में अड़चन डालने जैसे आरोप लगाए थे। आम आदमी पार्टी की सरकार ने उनके निलंबन और तबादले की मांग की थी, लेकिन यह मांग पूरी नहीं हो पाई। अब उन्हें जम्मू कश्मीर भेजा गया है। आशीष चंद्र वर्मा के अलावा जिन अधिकारियों को जम्मू कश्मीर भेजा गया है, उनमें अनिल कुमार सिंह (1995), नवीन एसएसल (2012) अनंत द्विवेदी (2021), श्रेया सिंगल (2020) और ऋषि कपूर (2021) शामिल हैं।
इन IAS अफसरों का हुआ तबादला
महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव चंचल यादव को अंडमान निकोबार भेजा गया है। परिवहन विभाग के विशेष सचिव सचिन शिंदे को भी अंडमान निकोबार भेजा गया है। 2005 बैच की अधिकारी दिलराज कौर को अंडमान निकोबार से वापस दिल्ली लाया गया है। वे दिल्ली में पीडब्ल्यूडी सचिव और एमसीडी में कार्यरत थी। गोवा के स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार मिश्रा को भी दिल्ली लाया गया है। विनोद पी. कावले को मिजोरम भेजा गया है। इसी प्रकार कृष्ण मोहन उप्पू, विशेष सचिव (गृह) का पुडुचेरी तबादला किया गया है।
दिल्ली से ट्रांसफर हुए IPS अधिकारी
- 2001 बैच के सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर बीएस जैसवाल को लक्षद्वीप भेजा गया है।
- 2003 बैच के आर्थिक अपराध शाखा के ज्वाइंट कमिश्नर केशव राम चौरसिया को गोवा भेजा है।
- 2004 बैच के ओमवीर बिश्नोई, राजकुमार सिंह, धीरज कुमार को गोवा, चंडीगढ़, मिजोरम से दिल्ली बुलाया है।
- 2006 बैच के पुष्पेंद्र कुमार को दिल्ली से चंडीगढ़ भेजा है। 2009 बैच के उमेश कुमार को जम्मू-कश्मीर से दिल्ली लाया गया है।
- 2012 बैच के नई दिल्ली जिला डीसीपी देवेश कुमार महला का अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर किया गया है।
- 2013 बैच के साउथ वेस्ट जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी को अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर किया गया है।
- 2013 बैच के डीसीपी (क्राइम) अपूर्वा गुप्ता को अंडमान और निकोबार भेजा गया है।
- 2013 बैच के संजय कुमार यादव को जम्मू-कश्मीर से दिल्ली लाया गया है।
- 2015 बैच के रोहित राजबीर और अनंत मित्तल को अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली लाया गया है।
इसके अलावा, 2020 बैच के अनुराग द्विवेदी (2020), ऋषि कुमार (2021), नित्य राधाकृष्णन (2021) और के एम प्रियंका (2021) को क्रमशः अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी और चंडीगढ़ भेजा गया है।